4GB रैम के व डुअल AI कैमरा वाला Moto Z3 Play लांच

By GizBot Bureau
|

Moto Z3 Play स्मार्टफोन आखिरकार आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है. महीनों से इसे लेकर अफवाहें तेज़ थीं. स्मार्टफोन में मोटो मॉड्स का बेहतर अनुभव देने का दावा किया गया है. यह पहला Moto Z Play मॉडल है, जो डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आया है.

4GB रैम के व डुअल AI कैमरा वाला Moto Z3 Play लांच

दरअसल, Lenovo के स्वामित्व वाली Motorola कंपनी ने अपनी ज़ेड सीरीज़ का नया स्मार्टफोन Moto Z3 Play फोन लॉन्‍च कर दिया है. इसे पिछले साल लॉन्च किये गए Moto Z2 Play के उत्तराधिकारी के रूप में माना जा रहा है. यह फोन मिड रेंज का है. इसके अलावा कंपनी ने यह भी कहा है कि Moto Z3 Play मार्केट में उपलब्ध सभी मोटो मोड्स पर काम करेगा. Moto Z3 Play को बैटरी मोटो मॉड के साथ बेचा जाएगा. इसकी कीमत $499 (लगभग 33,500 रुपये) खर्च होंगे.

Moto Z1 और Moto Z2 के तर्ज पर इसे भी 6 इंच फुल एचडी + 1080 x 2160 पिक्सल रेज़ॉलूशन के साथ पेश किया गया है. हालांकि इस बात कंपनी ने एक बदलाव करते हुए इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर की जगह बदलकर साइड में दे दिया है. Moto Z3 Play स्‍मार्टफोन बेहद खास है. क्‍योंकि इसके निर्माण में 6000 सीरीज़ पॉलिश्ड एल्युमिनियम इस्तेमाल हुई है. साथ ही इस पर स्प्लैश रेसिस्टेंट पी2आई नैनो कोटिंग है. हैंडसेट आईफोन एक्‍स जैसे वन बटन नैव बार के साथ आया है, जिससे गेस्चर कंट्रोल की सुविधा मिलेगी.

ड्यूल सिम सपॉर्ट मोटो Moto Z3 Play में आपको एक स्नेपड्रैगन 636 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है. फोन में 4GB की रैम भी दी गई है, और इसे आप दो अलग अलग स्टोरेज वैरिएंट यानी 32GB और 64GB में ले सकते हैं. फोन में फोटोग्राफी के लिए आपको रियर पर एक ड्यूल कैमरा सेटअप मिल रहा है. यह एक 12-मेगापिक्सल ( (एफ / 1.7 एपर्चर, 1.4um पिक्सेल आकार) के प्राइमरी कैमरा और एक 5-मेगापिक्सल के सेकेंडरी कैमरा का कॉम्बो है. इसके अलावा स्मार्टफोन में एक ड्यूल-टोन LED फ़्लैश भी मौजूद है. फोन में सेल्फी आदि के लिए एक 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आता है.

वहीं कनेक्टिविटी की बात करे तो कंपनी ने इस फोन में 4जी वीओएलटीई, 3जी, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए है. Moto Z3 Play डीप इंडिगो कलर में उपलब्ध है. कंपनी ने 3.5 mm हेडफोन के लिए एडाप्टर दिया हैं. फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. मोटो ज़ेड3 प्ले का डाइमेंशन 156.5 x 76.5 x 6.7 मिलीमीटर है. फोन की बैटरी 3000 एमएएच की है जो टर्बो-पावर चार्जिंग सपॉर्ट करती है

How to Make 3D Hologram at Home? (Hindi)

Moto Z3 Play की ब्राज़ील में कीमत 2,299 बीआरएल (40,000 रुपये) है. इसकी उपलब्धता महीने के आखिर तक हो जाएगी. हैंडसेट यूएस में कुछ समय बाद दस्तक देगा, जिसके लिए कीमत होगी 499 डॉलर (33,500 रुपये). साथ में मिलेंगे मोटो पावर पैक. हालांकि, भारतीय बाज़ार में Moto Z3 Play की उपलब्धता को लेकर कुछ नहीं कहा गया है. हालांकि भारत में भी इसे जल्द लांच किया जा सकता है.

 
Best Mobiles in India

English summary
Lenovo-owned Motorola has introduced the Moto Z3 Play, as the successor to the Moto Z2 with 4GB ram and dual AI camera.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X