Motorola ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन

|

मोटोरोला ने आखिरकार भारत में Moto E7 Power स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया है और 26 फरवरी को इसकी पहली बार बिक्री होगी। हालाँकि Moto E7 Power को एंट्री-लेवल सेगमेंट में लॉन्च किया गया है, लेकिन इसमें कई दिलचस्प स्पेक्सिफिकेशंस दिए गए हैं। Moto E7 Power, E7 कैटेगरी में मोटोरोला का तीसरा फोन है। मोटोरोला ने इससे पहले E7 और E7 प्लस लॉन्च किया था।

 
Motorola ने भारत में लॉन्च किया अपना सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Motorola ने लॉन्च किया सबसे सस्ता फोन

मोटोरोला ने कहा है कि उनका यह स्मार्टफोन Moto E7 Power 100% मेड इन इंडिया स्मार्टफोन है। आपको बता दें कि मोटोरोला कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किए गए सभी स्मार्टफोन्स में से यह सबसे सस्ता फोन है। आइए हम आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

 

इस फोन के वेरिएंट्स

इस फोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में पेश किया है। इसका पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम का है, जिसकी कीमत 7,499 रुपए है वहीं इसका दूसरा फोन 4 जीबी रैम के साथ आता है, जिसकी कीमत 8,299 रुपए है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में आता है, इसका पहला कलर Tahiti Blue और दूसरा कलर Coral Red है।

यह भी पढ़ें: ये हमारी वेबसाइट है, ये हमारा आर्टिकल है और यहां Pawri Ho Rahi Hai...!यह भी पढ़ें: ये हमारी वेबसाइट है, ये हमारा आर्टिकल है और यहां Pawri Ho Rahi Hai...!

इस फोन की डिस्प्ले और प्रोसेसर

इस फोन के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 6.5 इंच का मैक्स विज़न एचडी+ डिस्प्ले दिया है, जिसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं इसके फ्रंट में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी 25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित है, जो 4GB LPDDR4X RAM और 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन का कैमरा सेटअप

कैमरा सेटअप की बात करें तो, स्मार्टफोन में एक कैप्सूल के आकार का कैमरा बॉक्स दिया गया है, जिसमें दो कैमरा सेंसर होते हैं। कैमरा सेंसरों में पीडीएएफ के साथ एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो एक मैक्रो विजन लेंस के साथ आता है। यह आपको अपने सब्जेक्ट का 4x क्लोज़ शॉट प्राप्त करने की अनुमति देता है। फ्रंट में एक सेल्फी कैमरा भी है लेकिन मोटोरोला ने मेगापिक्सल की जानकारी नहीं दी है। इसके अलावा इस फोन के पीछे की तरफ, एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।

इस फोन की कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए, यह फोन 2x2 MIMO वाई-फाई नेटवर्क सपोर्ट, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट के साथ आता है। स्मार्टफोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह केवल एक बार चार्ज होने पर दो दिन तक चल सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Motorola has finally launched the Moto E7 Power smartphone in India on Flipkart and will go on sale for the first time on 26 February. Although the Moto E7 Power has been launched in the entry-level segment, it has been given many interesting specifics. The Moto E7 Power is Motorola's third phone in the E7 category. Motorola had earlier launched the E7 and E7 Plus.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X