मोटो एक्स प्ले हुआ लॉन्‍च, वन प्‍लस 2 को देगा टक्‍कर

|

स्मार्ट मोबाइल निर्माता कंपनी मोटोरोला ने भारत में अपने मोटो एक्स प्ले स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। आपको मोटोरोला एक्स प्ले की एक्सक्लूसिव सेल ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट द्वारा शुरू की जाएगी। देखने में नए मोटो एक्‍स प्‍ले का लुक काफी कुछ अपने पिछले मॉडल से मिलता जुलता है। लेकिन इसके फीचरों को देखते हुए ये आसानी से कहा जा सकता है कि वन प्‍लस 2 को कड़ी टक्‍कर देगा।

 

चलिए आपको इसके प्रमुख फीचर्स की जानकारी दिए देते हैंः

1

1

ड्यूल सिमः यह ड्यूल सिम स्मार्टफोन है। इसमें आप नैनो सिम कार्ड का उपयोग कर सकेंगे।
ओएसः यह एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा।

2

2

डिस्प्लेः मोटो एक्स प्ले स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 403 पीपीआई। इसकी स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन भी दिया गया है।
प्रोसेसरः इस मोबाइल में 1.7 गीगाहर्ट्ज 64 बिट ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर व ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू भी दिया गया है।

3
 

3

रैमः इस मोबाइल में आपको 2 जीबी का रैम मिलेगा।
स्टोरेज के दो स्टोरेज वेरिएंट हैं- 16जीबी और 32जीबी।

4

4

इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी विशेषता है-21 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, जोकि एफ/2.0 एपरचर और डुअल-एलईडी मॉड्यूल वाले कलर कोरिलेटेड टैम्प्रेचर फ्लैश के साथ आएगा। रियर कैमरे में फेज डिटेक्ट ऑटो फोकस फीचर भी उपलब्ध करवाया गया है। रियर कैमरे से 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला एचडी वीडियो रिकॉर्ड हो सकेगा। इसके अतिरिक्त इसमें कहीं भी टैप करके कैपचर करना, स्लो मोशन वीडियो सपोर्ट, वीडियो स्टेबलाइजेशन, 4एक्स डिजिटल जूम, बर्स्ट मोड, नाइट मोड, ऑटो एचडीआर और पनोरमा आदि फीचर्स भी दिए गए हैं। साथ ही इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

5

5

यह स्मार्टफोन काले व सफेद रंग में मिलेगा। नैनो कोटिंगः मोटोरोला मोटो एक्स प्ले में पानी से बचाव के लिए नैनो कोटिंग दिया गया है।

6

6

बैटरीः इसमें 3630 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह 48 घंटे तक चल सकती है।
डायमेंशनः इसका डायमेंशन 148x75x10.9 मिलीमीटर है।
वजनः इसका वजन 169 ग्राम है।

 
Best Mobiles in India

Read more about:
English summary
Motorola had announced two editions of their Moto X series device in US - namely the Moto X Play and the Moto X Style last month. They had skipped the announcement in the Indian and the Brazil event

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X