भारत में कल लॉन्च होगा Moto G5S Plus , अमेज़न एक्सक्लूसिव

By Agrahi
|

मोटोरोला स्मार्टफोन ब्रांड अपने नए स्मार्टफोन Moto G5S Plus को भारत में कल यानी 29 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्टफोन अमेज़न एक्सक्लूसिव है और अमेज़न इंडिया पर फोन के कल अनवील होने की जानकारी भी दी गई है। अमेज़न पर दिए बैनर में नोटिफाय मी का ऑप्शन भी दिया गया है।

 

जियोफोन के लिए मिलियन की संख्या में बुकिंग, अब ये होगा अगला कदमजियोफोन के लिए मिलियन की संख्या में बुकिंग, अब ये होगा अगला कदम

भारत में कल लॉन्च होगा Moto G5S Plus , अमेज़न एक्सक्लूसिव

2017: सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, इनकी टक्कर में नहीं है कोई और2017: सबसे पावरफुल स्मार्टफोन, इनकी टक्कर में नहीं है कोई और

#FindYourFocus के साथ मोटो जी5एस प्लस का यह बैनर एक और बात की जानकरी देता है, वो यह कि मोटोरोला का यह स्मार्टफोन डूअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 299 EUR रखी गई है, जो कि करीब 22,500 रुपए है।

वीवो Y69 लॉन्च, 16एमपी सेल्फी, कीमत 14990 रुवीवो Y69 लॉन्च, 16एमपी सेल्फी, कीमत 14990 रु

चलिए देखते हैं फोन के स्पेसिफिकेशन।

डिज़ाइन और डिस्प्ले

डिज़ाइन और डिस्प्ले

मोटोरोला मोटो जी5एस प्लस स्मार्टफोन एल्युमीनियम यूनीबॉडी फुल मेटल बॉडी डिज़ाइन के साथ आता है। इस फोन में 5.2 इंच की फुलएचडी स्क्रीन दी गई है। यह फोन एंड्रायड 7.0 नॉगट पर काम करता है।

डूअल रियर कैमरा

डूअल रियर कैमरा

मोटोरोला के स्मार्टफोन में डूअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें दो 13 मेगापिक्सल का कैमरा मोड्यूल दिए गए हैं, जिसके साथ ही इस फोन में फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा मोड्यूल भी है। यह एलईडी फ़्लैश के साथ आता है।

बैटरी लाइफ
 

बैटरी लाइफ

यह स्मार्टफोन 3000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह डिवाइस टर्बो चार्जर के साथ आता है, कंपनी की मानें तो इससे फोन को दिनभर का चार्ज मिल जाता है। यह बैटरी 15 मिनट में 5 घंटे तक का चार्ज देती है।

प्रोसेसर

प्रोसेसर

मोटोरोला ने अपने इस फोन में ऑक्टा कोर प्रोसेसर 2.0 GHz दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल पेमेंट करने के लिए किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Motorola Moto G5S plus to be launched in Indian market on 29th august, amazon exclusive. Read more about the phone, all in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X