Motorola Moto X4 की अमेजन पर सेल शुरू, ये मिलेंगे ऑफर

|

मोटोरोला मोटो X4 स्मार्टफोन लॉन्च के बाद एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब ये फोन ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया है।

इसी के साथ कंपनी ने जानकारी दी है कि इस फोन को अमेजन इंडिया से जीरो कॉस्ट ऑन ईएमआई पर खरीदा जा सकेगा। मोटो X4 को अमेजन पर 1,749 रुपए प्रतिमाह की ईएमआई पर जीरो कॉस्ट के साथ खऱीदा जा सकेगा।

Motorola Moto X4 की अमेजन पर सेल शुरू, ये मिलेंगे ऑफर

हालांकि मोटो के इस फोन को जीरो कॉस्ट ऑन ईएमआई पर सिर्फ 2 मई 2018 तक ही खऱीदा जा सकेगा। इसके अलावा अमेजन इस फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है, जिसमें इस फोन को एक्सचेंज करने पर 2000 रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

अगर आप इस फोन को ऑफलाइन खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है। इस फोन को पूरे देश में मौजूद मोटो के ऑफलाइन स्टोर मोटो हब से भी खऱीदा जा सकता है। बता दें कि मोटो X4 को पिछले साल 24,999 रुपए में लॉन्च किया गया था।

मोटो X4 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

मोटो X4 में 5.2-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080*1920 पिक्सल है। इसे IP68 सर्टिफिकेशन मिला है। इसके साथ ही फोन के फ्रंट और बैक में गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है। जो फोन को स्क्रैच रेजिस्टेंस बनाता है। फोन में एल्युमिनियम बॉडी दिया गया है। फोन को IP68 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है, जो इसे वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंस बनाता है।

मोटो X4 स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में एडेप्टिव लो लाइट मोड, फेस फिल्टर, ब्यूटिफिकेशन मोड जैसे फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा फोन में पैनोरमा फीचर भी दिया गया है। फोन में डुअल रियर कैमरा दिया है, जो 12 मेगापिक्सल ऑटोफोकस लैंस के साथ है, वहीं 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लैंस दिया है।

इसके अलावा कैमरा में लैंड मार्क जैसे फीचर्स भी दिए हैं, जो आपको रास्ते पहचानने में मदद करेगा। Moto X4 स्मार्टफोन में वायरलैस साउंड सिस्टम दिया है। कंपनी के मुताबिक, फोन के साथ एक बार में 4 ब्लूटूथ डिवाइस कनेक्ट किए जा सकते हैं। इसके अलावा फोन में क्विक स्क्रीन कैप्चर फीचर दिया है, जिससे स्क्रीन शॉट लेना आसान हो जाता है। आपके पासवर्ड याद रखने के लिए फोन में मोटो की फीचर दिया है।

मोटोरोला Moto X4 स्मार्टफोन में 2.2 GHz क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 630 ओक्टाकॉर प्रोसेसर दिया है। कंपनी ने पिछले वेरिएंट में 3GB/4GB रैम और 32GB/64GB इंटरन स्टोरेज दिया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

इसमें टर्बो चार्ज सपोर्ट के साथ 3000mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये फोन को एक बार चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी पूरे दिन चलती है। मोटो के इस फोन में एक यूएसबी टाइप सीटीएम पोर्ट चार्जिंग के लिए और एक 3.5mm का हेडफोन जैक भी है। फोन में आपको एक 2.2GHz का ओक्टा-कोर प्रोसेसर मिल रहा है जो आपको एड्रेनो 508 GPU के साथ मिल रहा है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Moto X4 will be available on Amazon starting at Rs 1,749 per month on EMI basis with Zero Processing Fees.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X