5 मिनट में चार्ज हो जाएगी इस फोन की फुल बैटरी

By Neha
|

लेनोवो अधिग्रहित कंपनी मोटोरोला ने गुरुवार को इंडिया में Moto Z2 Force लॉन्च कर दिया है। सैकेंड जनरेशन मोटो ज़ेड2 फोर्स ShatterShield टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है, यानी मोटो का ये फोन shatterproof डिसप्ले के साथ आता है, जो फोन की डिसप्ले को टूटने-फूटने से बचाता है।

Moto Z2 Force में मोटो वॉइस, क्विक नोटिफिकेश और कई फ्लैगशिप फीचर्स दिए हैं। खास फीचर्स की बात करें, तो Moto Z2 Force टर्बो पावर पैक मोड के साथ आता है। इसमें 3,500 एमएएच की बैटरी है। मोटो के इस फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया होगा, जिससे सिर्फ 15 मिनट्स में ही फोन को फुल चार्ज किया जा सकेगा।

5 मिनट में चार्ज हो जाएगी इस फोन की फुल बैटरी

आइए जानते हैं Moto Z2 Force के बाकी फीचर्स, स्पेक्स और कीमत के बारे में।

डिजाइन-

डिजाइन-

सबसे पहले बात करते हैं, मोटोरोला मोटो ज़ेड2 फोर्स के डिजाइन की। इस फोन में मैटल बॉडी दिया है और ये फोन स्लिम लुक में आता है। फोन की बॉडी 7000 सीरिज एल्यूमिनियम मैटल से बनी है, जो इस फोन को ड्यूरेबल स्मार्टफोन बनाता है। इस समय मार्केट में आ रहे ग्लास बैक पैनल स्मार्टफोन से अलग इस फोन में मैटल बैक पैनल दिया है, जो इस फोन को मजबूत बनाता है।

स्पेसिफिकेशन

स्पेसिफिकेशन

मोटो ज़ेड2 फोर्स में 5.5 इंच का AMOLED शैटरशील्ड 2k पीओएलईडी डिस्प्ले दिया गया है, जो 1440x2560 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। शैटरप्रूफ डिसप्ले इस फोन की डिसप्ले को टूटने से बचाता है। परफॉर्मेंस के लिए इस फोन स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। मोटो का ये फोन 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से मैमोरी को 2टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

यह स्मार्टफोन एंड्रायड 8.0 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कनेक्टिविटी के ले इस फोन में 4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.2, यूएसबी टाइप-सी फीचर्स दिए हैं। मोटो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 2730mAh का बैटरी दी गई है, इसमें टर्बोपॉवर के साथ 3490mAh मोटो मॉड भी दिया गया है। टर्बोपॉवर मोड में इस फोन को सिर्फ 15 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है।

कैमरा

कैमरा

Moto Z2 Force में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसका एक सेंसर आरजीबी इमेज कैप्चर करने में मदद करता है और दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है। फोन में सोनी के IMX386 इमेज सेंसर दिए गए हैं। इस फोन के दोनों कैमरा एफ/2।0 अपर्चर, पीडीएएफ, लेज़र ऑटोफोकस और सीसीटी डुअल एलईडी फ्लैस के साथ आते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का एक फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो एफ/2.2 अपर्चरस, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस व एलईडी फ्लैस के साथ आता है। इस फोन का रियर कैमरा इमेज औऱ ऑबजेक्ट रिकॉग्नाइजेशन फीचर के साथ में आता है। साथ ही इस फोन का कैमरा बारकोड्स, QR कोड्स और विजिटिंग कार्ड्स रीड कर सकता है। फिलहाल ये सभी फीचर्स बीटा में मौजूद हैं।

टर्बो पावर मोटो मोड-

टर्बो पावर मोटो मोड-

Moto Z2 Force स्मार्टफोन मोटो मोड्स एक्सेसरीज के साथ आता है, जिसे इसके रियर पर अटैच किया जा सकता है। मार्केट में इस समय कई मोटो मोड्स मौजूद हैं, लेकिन मोटो ज़ेडटू फोर्स स्मार्टफोन के साथ 5999 रुपए कीमत वाले मोटो मोड्स फ्री आते हैं। ये एक्सेसरीज 6220mAh बैटरी के साथ आती है, जो फोन को लंबी बैटरी लाइफ देती है।

कीमत और उपलब्धता-

कीमत और उपलब्धता-

अगर आप मोटो Z2 फोर्स को खऱीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि इस फोन को भारत में 34,999 रुपए में लॉन्च किया गया है। इस फोन को भारत में सुपर ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस फोन की सेल आज रात को 11:59 pm पर एक्सक्लूसिवती फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी। इसके अलावा इस फोन को मोटो हब से भी खऱीदा जा सकेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Motorola Moto Z2 Force smartphone india me launch ho chuka hai. company ne iss phone ko flagship features ke sath launch kiya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X