Motorola One Vision हुआ लॉन्च, पहला पंच-होल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

|

Motorola One Vision स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्‍च हो गया है। Motorola One Vision स्मार्टफोन कंपनी का पहला पंच-होल डिस्प्ले कटआउट वाला स्मार्टफोन है जिसमें फ्रंट कैमरा को जगह मिली है। इस फोन में यूजर्स को पहली सिनेमा विजेन डिस्‍प्‍ले मिलेगा। Motorola One Vision स्मार्टफोन 21:9 डिस्प्ले के साथ आता है।

Motorola One Vision हुआ लॉन्च, पहला पंच-होल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 48MP कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए Motorola One Vision में 25 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। ऐसे में सेल्‍फी लवर्स को ये फोन काफी हद तक पंसद आएगा। कैमरे में नाइट मोड भी है, जिसे Night vision नाम दिया गया है। कैमरे में क्वॉड पिक्सल टेक्नॉलजी दी गई है।

मोटोरोला कंपनी के कार्यकारी निदेशक प्रशांतमणि ने बताया कि इस स्‍मार्टफोन में यूजर्स को अपडेट्स के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा, इस फोन में Anroid 1 programme दिया गया है, जिसके लिए आने वाले दो सालों तक यूजर्स को फोन में अपडेट्स को लेकर कोई टेंशन नहीं होगी। इस फोन में आपको सॉफ्टवेयर अपडेट्स की टेंशन को बिल्‍कुल भूला देना है।

25 MP का सेल्फी कैमरा

लॉन्‍चिग के दौरान मोटोरोल के मार्केटिंग और ई-कॉमर्स हेड उवायस चिन्‍नी ने बताया कि हमने यूजर्स की जरूरतों को देखते हुए इस फोन को बनाया गया है, 21:9 डिस्प्ले में सिनेमैटिक विजन दिया गया है। यह पंच होल डिस्प्ले वाला मोटोरोला का पहला स्मार्टफोन है, जिसमें 25 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

यह भी पढ़ें:- Nubia Red Magic 3 का अगला वर्जन भी खास गेमिंग फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्चयह भी पढ़ें:- Nubia Red Magic 3 का अगला वर्जन भी खास गेमिंग फीचर्स के साथ जल्द होगा लॉन्च

यह स्मार्टफोन ois और night vision फीचर से लैस है। मोटोरोला वन विजन में 6.3 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजॉलूशन 2520×1080 है। उवायस चिन्‍नी ने बताया कि यह फोन में सबसे ज्‍यादा चर्चा में इसका कैमरा ही है। यह scene डिटेक्‍ट करने वाला फोन है, फिर चाहे तो फोटो किसी भी चीज़ की हो।

कीमत और उपलब्धता

Motorola one vision potrait mode, night mode के हिसाब से यह यूजर काफी सजेशन देगा, ताकि वह अच्‍छी से अच्‍छी तस्‍वीर क्लिक कर सके। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट चार्ज करने के बाद फोन की बैटरी 7 घंटे चलेगी। फुल चार्ज पर फोन की बैटरी दिन भर चलेगी। इस स्मार्टफोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है। Brown और Sapphire Blue कलर में आप इस फोन को खरीद पाएंगे।

इस फोन को कंपनी ने सिर्फ एक ही वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसमें यूज़र्स को 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। इस वेरिएंट की कीमत कंपनी ने 19,999 रुपए रखी है। इस फोन में आपको दो कलर वेरिएंट भी मिल जाएंगे। इस फोन की बिक्री 27 जून से शुरू होगी, जिसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

Best Mobiles in India

English summary
Motorola One Vision smartphone has been launched in India today. Motorola One Vision is the smartphone of the company's first punch-hole display cutout, in which the front camera has a place. Users will get the first cinema power display in this phone. Motorola One Vision smartphone comes with 21: 9 display.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X