Motorola Razr 2019 की सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर, भारत में भी जल्द होगा लॉन्च

|

दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन चाइनीज़ के कंपनी के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किया। मोटोरोला के "मोटोरोला रेज़र 2019" फोन को फिलहाल अमेरिकी बाजार में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन को अपने पुराने और सबसे पसंदीदा मोटोरोला रेजर फ्लिप फोन के डिजाइन को ध्यान में रखकर डेवलेप किया है।

Motorola Razr 2019 की सभी स्पेसिफिकेशंस और फीचर, भारत में भी जल्द होगा लॉन्च

गुरूवार को अमेरिका में लॉन्च हुए "मोटोरोला रेज़र 2019" की बिक्री 9 जनवरी 2020 से शुरू की जाएगी। फोन को इंडियन मार्केट में कब पेश किया जाएगा, इसकी फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी उपलब्ध नहीं है। लेकिन कंपनी ने अपनी इंडियन वेबसाइट पर Motorola Razr फोन के लिए एक रजिस्ट्र्रेशन पेज को डिजाइन किया है, जहां आप अपडेट्स के लिए साइन-अप कर सकते हैं। एक ट्वीट के जरिए कंपनी ने आज अपने यूज़र्स को बताया है कंपनी जल्द ही इस फोन को भारत में भी लॉन्च करेगी।

मोटोरोला रेज़र 2019 की कीमत

अमेरिका में मोटोरोला ब्रांड के इस लेटेस्ट हैंडसेट को 1,499.99 डॉलर (लगभग 1,07,400 रुपये) की कीमत के साथ उपलब्ध कराया गया है। ये स्मार्टफोन Samsung का Galaxy Fold और हुवावे के फोल्डबेल स्मार्टफोन का टक्कर देगा।

बता दें कि Samsung का Galaxy Fold की अमेरिका मार्केट में 1,980 डॉलर (लगभग 1,41,700 रुपये) और भारत में 1,64,999 रुपये कीमत है। मोटोरोला रेज़र 2019 को भारतीय मार्केट में किस कीमत के साथ पेश किया जाए, इसकी जानकारी अभी मौजूद नहीं है।

इस फोन का डिस्प्ले

लंबे वक्त से इंतज़ार किए जा रहे मोटोरोला के इस फोल्डेबल फोन में कई खूबियां मौजूद हैं। कंपनी ने स्मार्टफोन की फ्रंट स्क्रीन के साथ एक सेकेंडरी स्क्रीन को एड किया है। जिसे क्विक व्यू एक्सटर्नल डिस्प्ले कहा जा रहा है। स्मार्टफोन का डिज़ाइन ज़्यादातर ओरिजिनल मोटोरोला रेज़र के तरह ही है। कंपनी ने इसके डिज़ाइन को वाटर रेपलेंट बनाया है।

स्मार्टफोन की प्राइमरी डिस्प्ले 6.2 इंच फ्लेक्सिबल ओलेड एचडी+ (876x2142 पिक्सल) है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 21:9 है। फोन के फोल्ड हो जाने के बाद सेकेंडरी स्क्रीन 2.7 इंच (600x800 पिक्सल) की होगी। जो कि क्विक व्यू डिस्प्ले होगी। कंपनी ने बताया है कि जब यूज़र्स इसकी स्क्रीन को फोल्ड करेंगे तो दोनों हिस्सों के बीच में कोई गैप नहीं होगी। सेकेंडरी डिस्प्ले की मदद से यूज़र्स नोटिफिकेशन, म्यूज़िक, सेल्फी कैमरी को फास्ट एक्सेस कर सकेंगे।

इस फोन का कैमरा

अब इस अमेज़िंग फोन के कैमरा की बात करें तो इसमें अपर्चर एफ/ 1.7 के साथ सिंगल 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैंसरा सेंसर डिज़ाइन किया गया है। मज़ेदार बात है कि जब आप फोन को फोल्ड करेंगे तो ये सेल्फी कैमरा का काम करेगा और अनफोल्ड होने पर प्राइमरी रियर कैमरा की तरह फंक्शन करेगा। कैमरा सॉफ्टवेयर में नाइट विज़न मोड दिया गया है।

इसका फायदा ये है कि आप लो लाइट में बेहतरी तस्वीरें ले सकेंगे। कंपनी ने इस फंक्शन को बेहतरीन बनाने के लिए एआई एल्गोरिदम का इस्तेमाल किया है। स्मार्टफोन के मेन डिस्प्ले के नॉच में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर मौजूद है। बिना फोल्ड किए ये स्मार्टफोन फ्रंट कैमरा का काम करेगा।

प्रोसेसर

स्मार्टफोन की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 एसओसी और छह जीबी रैम का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है। स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करता है।

बैटरी और कनेक्टिविटी

स्मार्टफोन में 2510 एमएएच की बैटरी मौजूद है जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हालांकि बैटरी की कैपेसिटी कम है लेकिन देखने वाली बात होगी कि स्मार्टफोन की बैटरी सिंगल चार्ज में कितनी बैटरी लाइफ दे सकेगी। बता दें कि फोन के बॉटम में फिंगरप्रिंट सेंसर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को जगह दी है।

यह भी पढ़ें:- OnePlus Music Festival: 16 नवंबर को मुंबई में होगा सबसे बड़ा म्यूज़िक इवेंटयह भी पढ़ें:- OnePlus Music Festival: 16 नवंबर को मुंबई में होगा सबसे बड़ा म्यूज़िक इवेंट

कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में ईसिम कार्ड को सपोर्ट करता है। इसमें सिम के लिए पोर्ट नहीं है। इसके अलावा मोटोरोला ने एनएफसी सपोर्ट, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई 802.11एसी, 4 जी एलटीई और जीपीएस को शामिल किया गया है। Motorola Razr (बिना फोल्ड किए) की लंबाई-चौड़ाई 72x172x6.9 मिलीमीटर है और फोल्ड होने के बाद स्मार्टफोन 72x94x14 मिलीमीटर का हो जाता है। मोटोरोला रेज़र 2019 का वज़न 205 ग्राम है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Motorola, the world's third-largest Chinese smartphone company, launched its latest smartphone. Motorola's "Motorola Razor 2019" phone is currently launched in the US market. The company has developed its latest smartphone keeping in mind the design of its old and most favorite Motorola Razor flip phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X