आने वाली है मोटोरोला की एंड्रायड स्‍मार्टवॉच 360

By Rahul
|

गूगल ने एंड्रायड वियरेबल गैजेट की कैटेगिरी में अपनी पहली स्‍मार्टवॉच 360 की घोषणा कर दी है। कंपनी के अनुसार मोटोरोला मोटो 360 को बनाने में प्रीमियम मेटेरियल का प्रयोग किया गया है। इसकी डिज़ायन दूसरी स्‍मार्टफोन वॉच से थोड़ा अलग है। मोटो 360 में आप टाइम के साथ फोन नोटिफिकेशन, मैसेज नोटिफिकेशन और एलर्ट देख सकते हैं। इसके अलावा मोटो 360 में वॉयस कमांड की मदद से आप फोन के जैसे मेल और मैसेज भेज सकते हैं। मोटोरोला ब्‍लॉग के अनुसार मोटो 360 गर्मियों के शुरुआत में यूएस के बाजारों में मिलने लगेगी।

 

मोटोरोला ने अभी मोटो 360 स्‍मार्टवॉच की कीमत के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है। मोटोरोला के सीवीपी प्रॉडेक्‍ट मैनेजमेंट Lior Ron ने अपने ब्‍लॉग पोस्‍ट में कहा है 100 सालों से घड़ी एक पॉपुलर फैशन एसेसरीज़ रही है लेकिन अब इसमें कई बदलाव हो रहे हैं, लेकिन घड़ी की मेन डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ मोटो 360 का उदेश्‍य इस इतिहास को बरकरार रखते हुए इसे भविष्‍य की स्‍मार्टवॉच बनाना है।

1

1

मोटो 360 में आके गूगल वॉयस सर्च कि अलावा नेविगेशन और कई दूसरे फीचर दिए गए हैं। 

2

2

मोटोरोला 360 को बनाने में प्रीमियम क्‍वालिटी का मैटेरियल प्रयोग किया गया है। 

3

3

मोटोरोला 360 में मैसेज नोटिफिकेशन के साथ एर्लट भी मिलेंगे। 

4
 

4

मोटो 360 में गूगल का एंड्रायड वियर ओएस दिया गया है जो खासतौर से स्‍मार्टफोन के लिए बनया गया है। 

5

मोटो 360 वीडियो

इसके अलावा गूगल स्‍मार्टवॉच को लेकर ब्रॉडकॉम, इंटल, मीडियाटेक, इमेजि़नेशन और क्‍वॉलकॉम जैसे चिपमेकर के साथ मिलकर काम कर रहा है यहां तक फॉसेल जैसे फैशन ब्रांड भी आने वाले समय में एंड्रायड वियरेबल स्‍मार्टवॉच के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। गूगल ने इसके लिए एंड्रायड वियर नाम से एक नया ओएस भी निकाला है जिसमें ओके वॉयस सर्च, नेविगेशन के अलावा कई दूसरे फीचर दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X