Motorola अपने दो नए स्मार्टफोन में सैमसंग के एक खास प्रोसेसर का करेगी इस्तेमाल

|

अगर आपको स्मार्टफोन में काफी ज्यादा दिलचस्पी है तो आपको मालूम होगा कि ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां अपने स्मार्टफोन्स को क्वॉलकॉम और मीडियाटेक के प्रोसेसर के साथ लॉन्च करती है। हालांकि कुछ कंपनियां ऐसी भी है, जो अपने स्मार्टफोन्स में खुद के डेवलप किए प्रोसेसर को इस्तेमाल करती है।

 
Motorola अपने दो नए स्मार्टफोन में सैमसंग के एक खास प्रोसेसर का करेगी इस्तेमाल

इन कंपनियों में एप्पल, हुवावे और सैमसंग जैसी कंपनियों के नाम सबसे ऊपर हैं। बता दें, एप्पल अपने iPhones में TSMC द्वारा बनाए अपना खुद का चिपसेट यूज करता है। उसी तरह हुवावे भी अपने स्मार्टफोन्स में अपना खुद का डेवलप किया Kirin चिपसेट यूज करता है। सैमसंग कंपनी अपने कुछ स्मार्टफोन्स में Exynos सीरीज का प्रोसेसर इस्तेमाल करती है। खबर आ रही है कि मोटोरोला अपने दो स्मार्टफोन में सैमसंग के Exynos चिपसेट को पेश कर सकती है।

 

Exynos 7 सीरीज 9610 प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन

अभी तक मोटोरोला अपने स्मार्टफोन्स को क्वॉलकॉम और मीडियाटेक के प्रोसेसर के साथ लॉन्च करता आया है। जिसमें Moto G7, Moto G7 Plus, Moto G7 Play और Moto G7 Power शामिल हैं। हालांकि 91Mobiles ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि कंपनी अपने दो नए स्मार्टफोन्स पर काम कर रही है। अपने इन दोनो स्मार्टफोन्स में कंपनी सैमसंग के Exynos सीरीज का प्रोसेसर इस्तेमाल कर सकती है।

यह भी पढ़ें:- Motorola ने पेश किए 4 नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशनयह भी पढ़ें:- Motorola ने पेश किए 4 नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

इतना ही नहीं, कंपनी अपने स्मार्टफोन्स में Exynos 7 सीरीज 9610 प्रोसेसर भी पेश कर सकती है। जो एंड्रॉयड वन पर बेस्ड हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी इन दोनों स्मार्टफोन को किफायती कीमत के साथ पेश करेगी। हालांकि इससे ज्यादा स्मार्टफोन्स के बारें में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Samsung company uses the Exynos series processor in some of its smartphones. The news is that Motorola can present Samsung's Exynos chipset in its two smartphones. So far Motorola has been launching its smartphones with Qualcomm and MediaTek processors. Let's tell you about it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X