मप्र सरकार का फरमान, इल्ली की फोटो वाट्स एप पर भेजें किसान

By Rahul
|

मध्य प्रदेश के 11 जिलों में सोयाबीन की फसल पर इल्ली का प्रकोप बढ़ रहा है। इससे बड़े पैमाने पर फसल चौपट होने का अंदेशा है। इसके मद्देनजर सरकार ने किसानों के लिए अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। कहा गया है कि किसानों को इल्ली की फोटो वाट्सएप पर कृषि विशेषज्ञ को भेजना होगी, और इल्ली की प्रजाति के आधार पर विशेषज्ञ उन्हें उपचार का परामर्श देंगे।

 

पढ़े: भूल कर भी मत डाउनलोड करें ये गेम्‍स वरना उड़ जाएगा मोबाइल डेटा

 
मप्र सरकार का फरमान, इल्ली की फोटो वाट्स एप पर भेजें किसान

पढ़े: गूगल में नौकरी करनी है तो तैयार रहिए इन सवालों के लिए

राज्य की कैबिनेट में गुरुवार को इल्ली के प्रकोप पर चर्चा हुई। सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सोयाबीन की फसल पर लगी इल्ली के उपचार के लिए सरकार ने आवश्यक कदम उठाए हैं। किसानों को इसके लिए स्मार्ट मोबाइल फोन के जरिए इल्ली की फोटो वाट्स एप पर संबंधित विशेषज्ञ को भेजनी होगी, इसके लिए मोबाइल नंबर जारी किए जाएंगे।

पढ़े: क्‍या आपको पता हैं फेसबुक के ये सीक्रेट्स

उन्होंने कहा कि जब किसान की ओर से भेजी गई इल्ली की फोटो विशेषज्ञ के पास पहुंच जाएगी, तब वह उपचार की दवा वाट्स एप के जरिए सुझाएंगे। सरकार के इस फैसले के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या सभी किसानों के पास स्मार्ट फोन है? क्या वे वाट्स एप का इस्तेमाल करना जानते हैं और जिस इलाके में उनका खेत है, वहां मोबाइल का नेटवर्क आता भी है?

 
Best Mobiles in India

English summary
MP government request to farmer send crop pic on whats app so they find out the soluction of insect which damage soya bean crop.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X