MTNL पर भी पड़ा Jio का असर, पढ़िए और जानिए पूरी ख़बर

|

देश भर में मोबाइल डेटा स्पेस में क्रांति लाने के बाद मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी रिलायंस जियो अब ब्रॉडबैंड स्पेस को साधने के लिए तैयार है। पिछले काफी समय से रिलायंस जियो गिगाफाइबर को लेकर सुर्खियों में है। कंपनी कुछ महीनों से गिगाफाइबर को टेस्ट कर रही थी और अब वह इसके रोलआउट के लिए तैयार है।

MTNL पर भी पड़ा Jio का असर, पढ़िए और जानिए पूरी ख़बर

रिलायंस के इस कदम के बाद से बीएसएनएल और कुछ स्टेट-रन टेलिकॉम कंपनियों ने जियो को टक्कर देने के लिए अपने प्लान्स में बदलाव किए थे जबकि एमटीएनएल इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अब एमटीएनएल ने भी अपने ब्रॉडबैंड प्लान को अपडेट करते हुए बदलाव किए हैं।

MTNL ने भी किए बदलाव

एक टेक वेबसाइट के मुताबिक ये बदलाव सिर्फ मुंबई सर्कल तक ही वेलिड रहेगा. बता दें कि एमटीएनएल ने अपने 600 रुपए के ब्रॉडबैंड प्लान से लेकर 7,999 रुपए तक के प्लान में बदलाव किए हैं। अब यूजर्स 5.4TB तक का डेटा पा सकेंगे यानि पुराने डेटा से लगभग दो गुना टेलिकॉम कंपनियों ने अपने प्लान में ग्राहकों को 100 एमबीपीएस की इंटरनेट स्पीड के साथ-साथ एफटीटीएच सर्विस देने का ऑफर भी पेश किया है।

यह भी पढ़ें:- जियो और एयरटेल से टक्‍कर लेने के लिए MTNL लाया 98 रु का प्‍लानयह भी पढ़ें:- जियो और एयरटेल से टक्‍कर लेने के लिए MTNL लाया 98 रु का प्‍लान

कंपनी के प्लान्स

जानकारी हो कि एमटीएनएल के बेसिक प्लान की शुरूआत 600 रुपए से होती है। इसके अलावा कंपनी 800 रुपए, 1000 रुपये, 1,200 रुपये, 1,500 रुपये, 2,000 रुपये, 3,999 रुपये, 4,999 रुपये के साथ सबसे बड़ा प्लान 7,999 रुपये का भी ऑफर पेश करती है।

MTNL का ऑफर

कंपनी के 600 रुपए के प्लान में अब तक 6 अलग अलग FUP लिमिट और स्पीड के विकल्प दिए जाते थे। सबसे बेसिक प्लान में आपको 6Mbps स्पीड के साथ 80GB डेटा दिया जाता था लेकिन अपडेट होने के बाद अब आपको दोगुना डेटा मिलेगा यानि 80GB की बजाए 160GB इसके साथ दूसरे स्पीड ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जिनमें 8Mbps, 10Mbps, 12Mbps, 14Mbps, 16Mbps, 50Mbps और 100Mbps शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- Jio GigaFiber सर्विस बाजार में उतरने के लिए तैयार, जानें कीमत और खास ऑफर्सयह भी पढ़ें:- Jio GigaFiber सर्विस बाजार में उतरने के लिए तैयार, जानें कीमत और खास ऑफर्स

600 रुपए के 600 रुपये के FTTH प्लान में 100Mbps की स्पीड के साथ 35GB तक का डाटा मिलता था। जो रिविजन के बाद 70 GB हो गया है. अगर 1000 रुपए के FTTH प्लान की बात करें तो इसमें भी अपडेशन के बाद 6Mbps की स्पीड पर 460GB डेटा, 8Mbps की स्पीड पर 380 जीबी डेटा, 310 जीबी डेटा 10Mbps की स्पीड के साथ दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये रिवाइजड बेनिफिट्स सिर्फ 31 मई तक की मान्य हैं। इन बेनिफिट्स को आगे बढ़ाए जाने को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।

 
Best Mobiles in India

English summary
BSNL and some state-run telecom companies had made changes in their plans to compete with GeoFiber Move since Reliance's GigaFiiber Movement, while MTNL had made a silence on this issue, but now MTNL has also updated its broadband plan. Changes are made. Let's tell you some recent news of MTNL.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X