Data लूट: इस प्लान पर मिलेगा डबल डेटा, अनलिमिटेड कॉल और SMS भी

|

प्रायवेट टेलीकॉम कंपनियों की डेटा वॉर में पब्लिक सेक्टर की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल और अब एमटीएनएल भी शामिल हो चुकी हैं। शुक्रवार को महानगर टेलीकॉम निगम लिमिटेड (MTNL) ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए 252 GB डेटा वाला स्पेशल टैरिफ वाउचर पेश किया है। कंपनी ने ये प्लान फिलहाल राजधानी दिल्ली के लिए पेश किया है। कंपनी अपने इस प्लान की कीमत 421 रुपए है, जिसमें यूजर्स को हर रोज 3 जीबी इंटरनेट डेटा दे रही है। कंपनी अपने सुपर टैरिफ वाउचर में अपने कॉम्पिटीटर जियो और एयरटेल से कहीं ज्यादा डेटा दे रही है।

Data लूट: इस प्लान पर मिलेगा डबल डेटा, अनलिमिटेड कॉल और SMS भी

एमटीएनएल का स्पेशल टैरिफ वाउचर 421 रुपए का है, जिसमें यूजर्स को 84 दिनों के लिए कुल 252 GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल और लोकल और नेशनल एसएमएस भी मिलते हैं।

इसके अलावा कंपनी ने 365 रुपए का स्पेशल टैरिफ वाउचर पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 70 दिनों के लिए 3 जीबी डेटा मिलेगा। बीएसएनएल अपने सभी स्पेशल टैरिफ वाउचर में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और लोकल और नेशनल एसएमएस देता है। एमटीएनएल के इस प्लान की तुलना जियो के 3 जीबी डेटा प्लान से करें, तो ये 299 रुपए में आता है, जिसकी वैलिडिटी सिर्फ 28 दिनों की है। एमटीएनएल अपने प्लान में जियो से दोगुना ज्यादा डेटा दे रही है। एमटीएनएल के 500 रुपए के अंदर आने वाले अन्य प्लान के बारे में जानते हैं।

MTNL का 231 रुपए का स्पेशल टैरिफ वाउचर की बात करें, तो ये 42 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर को 2.5 जीबी डेटा हर रोज और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलता है। साथ ही ये प्लान हर रोज 100 एसएमएस बैनेफिट के साथ आता है। हालांकि इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सर्विस को सिर्फ कंपनी के होम नेटवर्क में यूज कर सकते हैं।

Data लूट: इस प्लान पर मिलेगा डबल डेटा, अनलिमिटेड कॉल और SMS भी

वहीं, 197 रुपए के इस टैरिफ प्लान के साथ एमटीएनएल एक मात्र ऐसी कंपनी बन गई है, जो जियो और एयरटेल से भी ज्यादा बैनेफिट वाला टैरिफ प्लान कम कीमत में पेश कर रही है। कंपनी ने ये प्लान मुंबई और दिल्ली सर्किल में पेश किया है।

कंपनी ने 197 रुपए के इस टैरिफ प्लान को इसी साल फरवरी में ट्रायल के रूप में 90 दिनों के लिए पेश किया था और तब इसे काफी पसंद किया गया था। इसके बाद कंपनी ने इस प्लान को अपने यूजर्स के लिए परमानेंट लॉन्च कर दिया है।

एमटीएनएल ने 197 रुपए के टैरिफ प्लान को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को 2 जीबी डेटा हर रोज और कुल 56GB डेटा दे रही है। ये डेटा यूजर्स को 3.5जी स्पीड मिलता है। डेटा लिमिट ओवर होने के बाद 2 पैसा प्रति 10 केबी के हिसाब से चार्ज किया जाएगा।

डेटा के अलावा ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है। बता दें कि ये प्लान एक्चुअल अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ आता है, यानी यहां हफ्ते और दिनों के घंटों के टॉक टाइम की कोई लिमिट नहीं है। ये अनलिमिटेड कॉलिगं सभी नेटवर्क पर अवेलेबल है यानी एमटीएनएल यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग का मजा ले सकते हैं। इस अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा लोकल, एसटीडी और रोमिंग में भी लिया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
MTNL rolled out Rs 421 Prepaid Plan With 252 GB Data for 84 Days to counter jio and airtel.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X