2019 की '100 ग्लोबल थिंकर्स' की लिस्ट में मुकेश अंबानी शामिल

|

रिलायंस जियो ने टेलिकॉम सेक्टर में कदम रखते ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है। कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक प्लान पेश करती आई है। बता दें, देश के सबसे अमीर शख्‍स शख्‍स मुकेश अंबानी को रिलायंस जियो की वजह से बड़ी उपलब्‍धि प्राप्त हुई है।

 
2019 की '100 ग्लोबल थिंकर्स' की लिस्ट में मुकेश अंबानी शामिल

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी को फॉरेन पॉलिसी मैगजीन ने अपनी 2019 की '100 ग्लोबल थिंकर्स ' की लिस्ट में शामिल कर लिया है। मैगजीन के मुताबिक मुकेश अंबानी ने जियो के जरिए दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में स्‍मार्टफोन इंटरनेट क्रांति को बढ़ाया है।

 

यह भी पढ़ें:- Jio के मालिक मुकेश अंबानी को किसने कहा, यह भी पढ़ें:- Jio के मालिक मुकेश अंबानी को किसने कहा, "सर जियो नहीं चल रहा"

वहीं, मैगजीन ने चीन के अरबपति की बात करते हुए कहा है कि करीब 44.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ मुकेश अंबानी 2018 में जैक मा को पछाड़कर एशिया के सबसे अमीर आदमी बन गए थे। उन्होंने कहा कि अंबानी की कमाई तेल, गैस और रिटेल सेक्‍टर में उनके कारोबार से होती है, लेकिन अपनी नई टेलिकॉम कंपनी जियो के माध्यम से वे भारत पर सबसे बड़ा प्रभाव डालने जा रहे हैं।

लिस्ट में अन्य लोग भी शामिल

रिलायंस जियो को सितंबर 2016 में लांच किया गया था। लॉन्‍चिंग का जिक्र करते हुए मैगजीन ने कहा है कि लांच होने के बाद पहले छह महीनों के लिए सेलुलर डेटा और वॉयस मुफ्त देकर मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को स्मार्टफोन इंटरनेट क्रांति से जोड़ चुके हैं। अंबानी की योजना का अगला चरण डिजिटल हवाई तरंगों का उपयोग करते हुए कंटेट और लाइफस्टाइल प्रोडक्‍ट बेचना है।

यह भी पढ़े:- Jio vs Airtel vs Vodafone: 300 रुपए वाले बेस्ट प्लानयह भी पढ़े:- Jio vs Airtel vs Vodafone: 300 रुपए वाले बेस्ट प्लान

बता दें, लिस्ट में चीन के अरबपति और अलीबाबा के को-फाउंडर जैक मा भी शामिल हैं। वहीं, आईएमएफ के मैनेजिंग डायरेक्‍टर क्रिस्टीन लेगार्ड और राइटर-टीवी होस्ट फरीद जकारिया का नाम भी लिस्ट में जोड़ा गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स ने बताया कि मुकेश अंबानी की रियल टाइम नेटवर्थ 43.6 बिलियन डॉलर यानि करीब 3 लाख करोड़ रुपये है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Industries chairman Mukesh Ambani has been included in the list of '100 Global Thinkers' in his 2019 by Foreign Policy magazine. According to the magazine, Mukesh Ambani has increased the smartphone internet revolution in the world's largest democracy through Jio.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X