अंबानी का 45 मिनट का भाषण एयरटेल, आईडिया को 13 करोड़ का पड़ा

By Agrahi
|

मुकेश अंबानी ने अपनी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की एनुअल बैठक में करीब 1 घंटे तक भाषण दिया। इस बीच उन्होंने रिलायंस जियो के लॉन्च की भी घोषणा की। मुकेश अंबानी का यह भाषण लगभग 11 बजे शुरू हुआ, इसी में रिलायंस जियो 4जी नेटवर्क द्वारा कवर किए स्थानों के बारे में भी बताया गया। जिसके अनुसार जियो 4जी 18,000 शहर और 200,000 गांव कवर कर रहा है। रिलायंस जियो अपने यूज़र्स को लाइफटाइम फ्री वॉइस कॉल की सुविधा भी देता है।

 
अंबानी का 45 मिनट का भाषण एयरटेल, आईडिया को 13 करोड़ का पड़ा

इधर मुकेश अंबानी का भाषण शुरू हुआ और उधर एयरटेल व आईडिया के स्टॉक्स में गिरावट शुरू हो गई। करीब 45 मिनट के भाषण में ही आईडिया और एयरटेल को 13,870 करोड़ रुपए की कीमत चुकानी पड़ी। दिनभर में दोनों के बिज़नस की मार्केट वैल्यू 11,642 करोड़ रुपए घट गई।

रिलायंस जियो के 7 बेस्ट टैरिफ प्लान, जानिए क्या कुछ है इसमें फ्रीरिलायंस जियो के 7 बेस्ट टैरिफ प्लान, जानिए क्या कुछ है इसमें फ्री

जाहिर इससे एयरटेल और आईडिया को तगड़ा झटका लगा होगा। जबकि अन्य टेलिकॉम कंपनियां भी अपनी कमर कसने कर रही हैं। वहीं अपनी सालाना बैठक में रिलायंस जियो के टैरिफ प्लान भी पेश किए हैं, जो कि बेहद कमाल हैं।

50 रु में 2 जीबी डेटा, अब क्‍या होगा एयरटेल, वोडाफोन और आइडियो का50 रु में 2 जीबी डेटा, अब क्‍या होगा एयरटेल, वोडाफोन और आइडियो का

आइए एक नज़र डालते हैं इन टैरिफ प्लान्स पर-

499 रुपए प्लान

499 रुपए प्लान

रिलायंस जियो का 149 रुपए प्लान यूज़र्स को फ्री वॉइस कॉल्स देगा, एसएमएस और 4 जीबी डाटा देगा, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। साथ ही इसमें 8जीबी डाटा मिलेगा जो आप रिलायंस जियो वाईफाई हॉटस्पॉट से इस्तेमाल कर पाएंगे।

999 रुपए प्लान

999 रुपए प्लान

इस टैरिफ प्लान में आपको मिलेगा 10 जीबी डाटा, एसएमएस और फ्री वॉइस कॉल्स जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इसके साथ आपको जियो फाई के लिए मिलेंगे 20जीबी डाटा एयर अनलिमिटेड नाईट यूसेज।

1,499 रुपए प्लान
 

1,499 रुपए प्लान

20जीबी डाटा के साथ इसमें एसएमएस और फ्री वॉइस कॉल्स मिलेंगी। इस प्लान की वैलिडिटी भी 28 दिन है। इसमें आपको जियो फाई के लिए मिलेंगे 40 जीबी डाटा एयर अनलिमिटेड नाईट यूसेज।

2,499 रुपए प्लान

2,499 रुपए प्लान

यह प्लान 2,499 रुपए का है, इसमें 35 जीबी डाटा के साथ एसएमएस, अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉल्स और 28 दिनों की वैलिडिटी। इसमें जियो फाई के लिए मिलेंगे 70 जीबी डाटा एयर अनलिमिटेड नाईट यूसेज।

3,999 रुपए

3,999 रुपए

इस टैरिफ प्लान में आपको मिलेगा 60 जीबी डाटा, एसएमएस और फ्री वॉइस कॉल्स जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। इसके साथ आपको जियो फाई के लिए मिलेंगे 120 जीबी डाटा एयर अनलिमिटेड नाईट यूसेज।

4,999 रुपए

4,999 रुपए

रिलायंस जियो का 4,999 रुपए प्लान यूज़र्स को फ्री वॉइस कॉल्स देगा, एसएमएस और 75 जीबी डाटा देगा, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन है। साथ ही इसमें 150 जीबी डाटा मिलेगा जो आप रिलायंस जियो वाईफाई हॉटस्पॉट से इस्तेमाल कर पाएंगे।

149 रुपए प्लान

149 रुपए प्लान

149 रुपए के इस प्लान में रिलायंस जियो अपने यूज़र्स को फ्री वॉइस कॉल्स देगा, जिसमें एसटीडी और लोकल दोनों ही शामिल हैं। इसमें 0.3जीबी डाटा मिलेगा और 28 दिनों की वैलिडिटी होगी। इसके साथ आपको 100 एसएमएस फ्री मिलते जो कि आप नेशनल भी भेज सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Mukesh Ambani's 45 minutes speech cost airtel and idea rs 13800 crore. Find here Why?

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X