TRENDING ON ONEINDIA
-
Pulwama Attack Update: पीएम आवास पर CCS मीटिंग जारी, रूस सहित कई देशों ने की हमले की निंदा
-
Stock Market : 100 अंक की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा Sensex
-
आओ सुनाए प्यार की एक कहानी, PUBG गेम खेलते-खेलते मिले दिल और हो गई शादी
-
इश्किया गजानन मंदिर, इश्क करने वालों की होती है मुराद पूरी
-
पाइरेसी के सख्त कानून के बाद भी- इंटरनेट पर लीक हुई 'गली बॉय'- 'पीएम मोदी' के निर्देश ताक पर
-
गैब्रियल ने जो रूट से समलैंगिक टिप्पणी के चलते मांगी माफी
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और अभिनेता रणवीर सिंह से शादी कर ली है। जिसके बाद दोनों ने बैंगलुरु और मुंबई में अपने रिश्तेदारों को रिसेप्शन दिया। मुंबई के रिसेप्शन में बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर क्रिकेटर और बिजनेस इंडस्ट्री के कई लोग शामिल हुए। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति, रिलायंस के अध्यक्ष मुकेश अंबानी भी दीपिका और रणवीर की मुंबई रिसेप्शन पार्टी में आमंत्रित थे।
मुकेश अंबानी ने अपनी पत्नी नीता अंबानी, बेटी ईशा, बेटे आकाश और अनंत समेत आकाश की मंगेतर श्लोक मेहता और अनंत की दोस्त राधिका मर्चेंट के साथ समारोह में भाग लिया। पार्टी में कदम रखने के बाद पूरी फैमिली ने मीडिया के सामने कई तस्वीरें भी क्लिक करवाई। फोटो क्लिक कराते समय काफी हास्य घटना घटी।
क्या था पूरा मामला
जब मुकेश अंबानी की पूरा परिवार तस्वीरें क्लिक करा रहा था तब शायद वहां मौजूद किसी फ्रोटोग्राफर के फोन में जियो नेटवर्क नहीं आ रहा था। जिसपर साथी फ्रोटोग्राफर ने इस बात को जोर से बोलने के लिए कहा और तभी किसी फोटोग्राफर ने चिलाते हुए मुकेश अंबानी से कहा कि... "सर जियो नहीं चल रहा..." हालांकि इस विषय पर मुकेश अंबानी ने कोई भी प्रतिक्रिया प्रकट नहीं की। इसके बाद वहां मौजूद काफी लोगों की हंसी छुट गई।
हालांकि उसके तुरंत बाद वहां संजय दत्त आ गए और फिर फ्रोटोग्राफर उनकी फोटो लेने लगे। यह घटना एक कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और किसी ने इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। देखते ही देखते वीडियो पूरे देश में वायरल हो गई। इस वीडियो को हमने यहां भी अटैच किया है।
मुकेश अंबानी का मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर रिलायंस जियो भारत के इंटरनेट-स्केप को बदलने के लिए काफी हद तक जिम्मेदार है। रिलायंस ने अपने नेटवर्क ऑपरेटर जियो लॉन्च करने के बाद, अपने यूजर्स को सुपरफास्ट इंटरनेट प्रदान करने का लक्ष्य रखा। जिसके बाद रिलायंस जियो को टक्कर देने के लिए देश के अन्य मोबाइल ऑपरेटर सस्ते इंटरनेट बैंडवागन पर कूद गए। जियो कम कीमत पर अपने 4 जी इंटरनेट के साथ टॉप पर है।
यह भी पढ़ें:- Jio vs Airtel vs Vodafone: रोजाना 2GB इंटरनेट डेटा देने में सबसे आगे कौन...?
अपने नेटवर्क से थोड़ा परेशान फोटोग्राफर को दीपिका और रणवीर की रिसेप्शन पार्टी के दौरान सीधे तौर पर जियो के मालिक से शिकायत करने का मौका मिला। मुकेश अंबानी इस बात पर प्रतिक्रिया ना देते हुए एक स्माइल पास करके निकल गए। यह तो हम नहीं जानते हैं कि मुकेश अंबानी ने बेचारे फोटोग्राफर की बात सूनी या नहीं, लेकिन उम्मीद करते हैं कि फोटोग्राफर की परेशानी का हल निकल गया होगा।