एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की फ्यूचर प्लानिंग

|

भारत के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी ने पिछले सोमवार हुई एनुअल जनरल मीटिंग(एजीएम) में कुछ घोषणाएं की, जिसके बाद उनकी सम्पत्ति में ज़बरदस्त उछाल आया। सिर्फ दो दिन में मुकेश अंबानी 29 हज़ार करोड़ रूपए अमीर हो गए। रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी भारत ही नहीं बल्कि एशिया के भी सबसे धनी व्यक्ति हैं और इनका सालाना पैकेज 15 करोड़ रुपए है।

 
एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की फ्यूचर प्लानिंग

अगर अंबानी परिवार के बात करें तो इस परिवार की कुल कमाई 50.4 बिलियन है। एजीएम में हुई घोषणाओं के मुताबिक कंपनी को कर्ज़ मुक्त करने के लिए मुकेश अंबानी ने एक रोडमैप तैयार किया है। अंबानी ने सबसे बड़ा दांव जियो पर खेला जिसे 5 सितंबर को तीन साल पूरे हो जाएंगे।

 

5 सितंबर को जियो गीगाफाइबर होगा लॉन्च

मुकेश अंबानी ने घोषणा की कि 5 सितंबर के जियो गीगाफाइबर की कॉमर्शियल लॉन्चिंग की जाएगी। इसके अलावा भारत का पहला मल्टीप्लेयर ऑनलाइन नेटवर्क जियो सेट-टॉप बॉक्स भी पेश किया गया। जियो गीगाफाइबर और जियो सेट-टॉप बॉक्स के प्लान्स के मुताबिक जो भी जियो ग्राहक इसका फॉरएवर प्लान खरीदेगा, रिलायंस जियो की तरफ से ग्राहक को 4के एचडी टीवी और 4के सेट टॉप बॉक्स की सेवा फ्री दी जाएगी। इसके अलावा प्रीमियम जियोफाइबर ग्राहक किसी भी फिल्म के रिलीज के पहले दिन ही अपने घर पर देख सकेंगे। इस सेवा क साल 2020 तक लागू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- Jio Gigafiber 5 Sep को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत के अलावा सारी जानकारीयह भी पढ़ें:- Jio Gigafiber 5 Sep को होगा लॉन्च, जानिए प्लान्स, कीमत के अलावा सारी जानकारी

सउदी अरामको करेगी RIL में निवेश

मुकेश अंबानी ने रिलायंस की 20 फीसदी हिस्सेदारी सउदी अरामको को भी बेचने की घोषणा की है। मुकेश अंबानी ने बताया कि रिलायंस के इतिहास में ये सबसे बड़ा विदेशी निवेश होगा। यह सौदा करीब 15 अरब डॉलर रुपये में पूरा होने की उम्मीद है। सउदी अरामको रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑयल टु केमिकल कारोबार में 75 अरब डॉलर के एंटरप्राइज वैल्यू। पर खरीदेगी। बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का o to c बिजनेस का राजस्व 5 लाख करोड़ का है। सबसे बड़ी तेल कंपनी अरामको के निवेश के बाद रिलायंस के साथ साथ देश की अर्थव्यवस्था में भी बढ़ोत्तरी की उम्मीद है।

RIL-BP के बीच भी हुआ करार

सउदी अरामको को हिस्सेदारी बेचने के अलावा अंबानी बिजनेस का ब्रिटेन की कंपनी बीपी के साथ भी करार हुआ है। कंपनी के पेट्रोलियम ईंधन के खुदरा कारोबार में भी ब्रिटेन की कंपनी बीपी के निवेश की जानकारी दी गई। जिसके मुताबिक कारोबार के 49 फीसदी हिस्सेदारी बेची जाएगी जिसमें कंपनी को 7 हजार करोड़ रुपये मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:- Jio TV App में आया डार्क मोड फीचर, जानिए इसके फायदेयह भी पढ़ें:- Jio TV App में आया डार्क मोड फीचर, जानिए इसके फायदे

अपने कारोबार में बढ़ोत्तरी लाने के लिए ई-कॉमर्स को लेकर भी एक प्लान तैयार कर रहे हैं। इसमें उम्मीद है कि मुकेश अंबानी के बच्चे ईशा और आकाश को शामिल किया जाएगा। हालांकि ईशा और आकाश साल 2014 में ही रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड और रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड से जुड़े गए थे। दोनों की कोशिश थी कि कारोबार को मॉर्डन तरीके से आगे बढ़ाया जाए। इसी के लिए भाई-बहन ने ग्रुप के कॉरपोरेट पार्क में ओपन ऑफिस कल्चर की शुरूआत की। एजीएम में मुकेश अंबानी ने वर्चुअल रियल्टी और कॉन्फरेंस कॉल्स जैसे कई ऐप्स की जानकारी साझा की।

 
Best Mobiles in India

English summary
India's richest businessman Mukesh Ambani made some announcements at the Annual General Meeting (AGM) held last Monday, after which his property got a tremendous jump. Mukesh Ambani became rich in 29 thousand crores in just two days. Mukesh Ambani, the owner of Reliance, is the richest person not only in India but also in Asia and his annual package is Rs 15 crore. Let us tell you about Mukesh Ambani's future planning.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X