मोबाइल वल्‍ड कांग्रेस 2014: जानिए कौन-कौन से गैजेट इस बार मचाएंगे धूम

By Rahul
|

बार्सिलोना (स्पेन) में हर साल फरवरी के आखिरी में होने वाले मोबाइल वर्ल्‍ड कांग्रेस में ढेरों कंपनियां भाग लेती हैं। जैसे नोकिया, सैमसंग, सोनी, इस बार 24 फरवरी से 27 फरवरी तक होने वाले एमडब्‍लूसी 2014 में कई बड़ी और छोटी कंपनियां भाग ले रही हैं।

आइए नजर डालते हैं एमडब्‍लूसी 2014 में इस बार कौन-कौन सी कंपनियां अपने गैजेट को लेकर आ रही हैं।

सैमसंग

सैमसंग

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग एमडब्‍लू सी में गैलेक्‍सी एस 5 के अलावा नेक्‍ट जनरेशन की गैजेक्‍सी गियर स्‍मार्टफोन लांच कर सकती है तो लिनिक्‍स बेस टाइजेन ओएस पर रन करेगी।

एलजी

एलजी

एमडब्‍लूसी 2014 में एलजी जी प्रो 2 पेश कर सकता है जिसमें 5.9 इंच की स्‍क्रीन होगी। इसके अलावा कंपनी एल सीरीज में III मिड रेज फोन भी बाजार में लांच कर सकता है।

सोनी
 

सोनी

सोनी एमडब्‍लूसी 2014 में एक्‍सपीरिया जेड 1 का सक्‍सेसर जेड 2 पेश कर सकता है इसके अलावा कुछ नए मिड रेंज फोन भी लांच कर सकता है। कहा ये भी जा रहा है इवेंट सोनी फोन के अलावा जेड 2 टैब भी उतार सकता है।

इंटेल

इंटेल

चिपमेकर कंपनी इंटेल एमडब्‍लूसी में दो नए मोबाइल प्रोसेसर बाजार में ला सकती है, ऑनलाइन कुछ लीक के अनुसार इंटेल कुछ एटम बेस प्रोडेक्‍ट भी लांच कर सकता है।

 गूगल

गूगल

गूगल कुछ नई नेक्‍सस बेस डिवाइस लांच कर सकता है जो गूगल के अपने इंटरफेस पर रन करेंगी। इसके अलावा कहा ये भी जा रहा है कि गूगल नेक्‍सस 10 का सक्‍सेसर भी लांच करने का प्‍लान कर रहा है।

एचटीसी

एचटीसी

एचटीसी ने मार्च में अपने एचटीसी वन के लिए एक खास इवेंट आर्गनाइज किया था ताइवान बेस स्‍मार्टफोन मेकर एचटीसी एमडब्‍लूसर 2014 में 5.5 इंच स्‍क्रीन के साथ डिजा़यर 8 स्‍मार्टफोन बाजार में लांच कर सकता है।

नोकिया

नोकिया

नोकिया एमडब्‍लूसी 2014 के पहले दिन प्रेस इवेंट करेगा जिसमें कहा जा रहा है नोकिया अपना पहला एंड्रायड बेस स्‍मार्टफोन नॉरमेंडी एक्‍स लांच कर सकता है।

हुवावे

हुवावे

चाइनीज़ कंपनी हुवावे इस बार होने वाले एमडब्‍लूसी 2014 में स्‍लिम डिजा़इन और पॉवरफुल बैटरी से लैस नया स्‍मार्टफोन लांच कर सकता है, इस नए स्‍मार्टफोन में 4 जी सपोर्ट भी होगा।

जेडटीई

जेडटीई

चाईनीज़ कंपनी जेडटीई 6 इंच की नया एंड्रायड फोन एमडब्‍लूसी में पेश कर सकता है जो फायरफॉक्‍स 1.3 ओएस पर रन करेगा। इसके अलावा जेडटीई ग्रांड मैमो II एलटीई बेस अल्‍ट्रा स्‍लिम फोन भी बाजार में उतारेगा।

 

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X