एमडब्ल्यूसी 2017 : ज़ेडटीई ब्लेड वी8 मिनी और ब्लेड वी8 लाइट मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च

ज़ेडटीई ने एमडब्ल्यूसी 2017 में अपने दो नए स्मार्टफोन ब्लेड वी8 मिनी और ब्लेड वी8 लाइट मिड रेंज में लॉन्च किए हैं।

By Agrahi
|

ज़ेडटीई ने एमडब्ल्यूसी 2017 में अपने नए मिड रेंज स्मार्टफोन ज़ेडटीई ब्लेड वी8 मिनी और ब्लेड वी8 लाइट लॉन्च कर दिए हैं। इन दोनों फोन की कीमतें रीजन के हिसाब से अलग होंगी, जिसकी घोषणा कंपनी बाद में करेगी। स्मार्टफोन ज़ेडटीई ब्लेड वी8 मिनी ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ आता है। वहीं यह दोनों ही फोन एंड्रायड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

ज़ेडटीई ब्लेड वी8 मिनी और ब्लेड वी8 लाइट मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च

वीवो का नया Y55s स्मार्टफोन लॉन्च, इंटरनल स्टोरेज 256जीबी तकवीवो का नया Y55s स्मार्टफोन लॉन्च, इंटरनल स्टोरेज 256जीबी तक

5 इंच एचडी स्क्रीन वाला यह डिवाइस ज़ेडटीई ब्लेड वी8 मिनी फोटोग्राफी के लिए एक बेहतर स्मार्टफोन है। इस फोन में कंपनी ने 1.4GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है, साथ ही ग्राफ़िक्स के लिए इसमें अड्रेनो 505 जीपीयू है। इस फोन की रैम 2जीबी है और इंटरनल मैमोरी 16जीबी की है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक और बढ़ाया जा सकता है।

ज़ेडटीई ब्लेड वी8 मिनी और ब्लेड वी8 लाइट मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च

दुनियाभर में लॉन्च होगा नोकिया 6, अब जल्द ही भारत में भीदुनियाभर में लॉन्च होगा नोकिया 6, अब जल्द ही भारत में भी

फोन की हाईलाइट के बारे में बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप है जो कि 13 मेगापिक्सल सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेकंड सेंसर के साथ आएगा। इस फोन का फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है, इसमें एलईडी फ़्लैश सपोर्ट भी दिया है। इस फोन में 2800mAh बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

ज़ेडटीई ब्लेड वी8 मिनी और ब्लेड वी8 लाइट मिड रेंज स्मार्टफोन लॉन्च

ज़ेडटीई का दूसरा डिवाइस ब्लेड वी8 लाइट भी 5 इंच की एचडी डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में मीडियाटेक 6750 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी है, इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं।

ब्लेड वी8 लाइट में 8 मेगापिक्सल कैमरा, ऑटोफोकस और एलईडी फ़्लैश और 5मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा जैसे फीचर्स हैं। इस फोन की बैटरी 2500mAh पॉवर की है।

 
Best Mobiles in India

English summary
MWC 2017: ZTE Blade V8 mini and Blade V8 lite mid range smartphone launched. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X