MWC 2018 : Nokia ने लांच किया मैट्रिक्‍स स्‍टाइल Banana स्‍मार्टफोन 8110 4G

By Aditi Pathak
|

मेट्रिक्‍स का वो सीन तो आप सबको याद है न जिसमें नियो यानी फिल्‍म को हीरो नोकिया 8110 से कॉल मिलाता है, नोकिया ने इस बार MWC 2018 में उसी डिज़ाइन का नया फोन लांच कर दिया है। कर्व यानी बनाना डिज़ाइन के इस फोन में स्‍लाइड कवर दिया गया है जो आजकल के फोन से इसे अलग बनाता है। फोन में दी गई स्‍लाइड न सिर्फ कवर का काम करती है बल्‍कि फोन में आने वाली कॉल को रीसीव और कट करने के भी काम आती है। नोकिया 8110 4जी भले ही स्‍मार्टफोन की तरह न दिखता हो लेकिन ये उससे कम भी नहीं है।

 
नोकिया ने लांच किया मैट्रिक्‍स स्‍टाइल Banana स्‍मार्टफोन

इसमें गूगल सर्च, मैप के अलावा गूगल एसिसटेंट जैसे फीचर दिए गए हैं, यहां तक गूगल एकाउंट में सेव कैलेंडर और कॉन्‍टेक्‍ट्स भी फोन में सिंक किए जा सकते हैं। फेसबुक और ट्विटर के अलावा इसमें कई दूसरी एप्‍स भी मिलेंगी, स्‍नैपड्रैगन 205 चिपसेट पर रन करने वाले नए 8110 में QVGA रेज्‍यूलूशन वाली स्‍क्रीन दी गई है जैसा की इसके नाम से ही आप जान गए होंगे इसमें 4जी सपोर्ट यानी एलटीई कनेक्‍टीविटी भी मिलेगी जिससे वोल्‍ट कॉल और वाई-फाई हॉटस्‍पॉट भी यूज़ किया जा सकता है।

 

<strong>आ गया सबसे धांसू प्लान, 1 या 2 नहीं अब रोज मिलेगा 4.5 GB डेटा</strong>आ गया सबसे धांसू प्लान, 1 या 2 नहीं अब रोज मिलेगा 4.5 GB डेटा

2 मेगापिक्‍सल का कैमरा भले ही स्‍मार्टफोन कैमरे से टक्‍कर न ले पाए लेकिन इसमें आप फोटो जरूर खींच पाएंगे। इसमें लगी 1,500 एमएएच की बैटरी से 9 घंटे वोल्‍ट कॉल और 48 घंटे तक म्‍यूजिक का मज़ा लिया जा सकता है और हां 3.5 एमएम जैक की मदद से इसमें हेडफोन और स्‍पीकर भी कनेक्‍ट किए जा सकते हैं। नोकिया 8110 4जी को सिंगल और ड्युल दोनों सिम ऑप्‍शन के साथ लांच किया गया है। फोन को ब्‍लैकऔर येलो कलर ऑप्‍शन के साथ लांच किया गया है।

अब बात करते हैं इसकी कीमत के बारे में जैसे कि हमने आपको बताया ये स्‍मार्टफोन नहीं है लेकिन इसमें फीचर फोन से ज्‍यादा फीचर दिए गए हैं, इसे बाजार में 80 यूरों यानी लगभग 6,364 रुपए में लांच किया गया है।

Best Mobiles in India

English summary
HMD Global, the company which sells phones under Nokia brand name, on Sunday launched as many as five new phones including a rebranded Nokia 8110 feature phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X