MWC 2018: सोनी Xperia XZ2 और Xperia XZ2 Compact लॉन्च

By Neha
|

मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (MWC 2018) इवेंट बार्सिलोना में चल रहा है। इस इवेंट में अभी तक कई स्मार्टफोन कंपनी जैसे सैमसंग, एचएमडी ग्लोबल और एलजी जैसी कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पेश कर चुकी हैं। इस इलेक्ट्रॉनिक शो में पॉपुलर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सोनी Xperia XZ2 और Xperia XZ2 Compact से पर्दा उठा दिया है।

कंपनी ने इन दोनों स्मार्टफोन को फ्लैगशिप फीचर्स के साथ पेश किया है। सोनी के इन फोन के लॉन्च होने के साथ ही सोनी के फैन्स का इंतजार पूरा हो चुका है। फिलहाल कंपनी ने इन दोनों फोन की कीमत के बारे मे नहीं बताया है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही दोनों फोन की कीमत के बारे में कंपनी ऐलान करेगी।

MWC 2018: सोनी Xperia XZ2 और Xperia XZ2 Compact लॉन्च

आइए जानते हैं सोनी एक्सपीरिया XZ2 और एक्सपीरिया XZ2 कॉम्पेक्ट के फीचर्स और स्पेक्स के बारे में।

अपग्रेड वर्जन-

अपग्रेड वर्जन-

बता दें कि Xperia XZ2 स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च Xperia XZ1 स्मार्टफोन का अपग्रेडे वर्जन हैं। Xperia XZ2 Compact सोनी के Xperia XZ1 Compact का अपग्रेडे वर्जन है। इन फोन को कंपनी ने पहली बार IFA 2017 में लॉन्च किया था।

खास फीचर्स-

खास फीचर्स-

सबसे पहले बात करते हैं, इन दोनों स्मार्टफोन के खास फीचर्स की। पानी और धूल से सुरक्षा के लिए ये दोनों स्मार्टफोन IP68-रेटिंग सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। कंपनी ने अपग्रेड के बाद इन दोनों स्मार्टफोन के फ्रंट में स्पीकर्स दिए हैं, जिसकी मदद से साफ और बेहतरीन साउंड क्वालिटी मिल सके। कंपनी ने दोनों फोन फोन को वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया है।

सोनी Xperia XZ2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

सोनी Xperia XZ2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

सोनी Xperia XZ2 में 5.7-इंच TRILUMINOS फुल HD+ डिसप्ले दिया है, जो 2160 x 1440 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ आता है। इसके रियर कैमरा से एचडीआर और 4के वीडियो शूट किया जा सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है, जो f/2.2 अपर्चर लेंस के साथ आता है। फोन के रियर कैमरा में फेस डिटेक्शन, ऑटोफोक्स, एलईडी फ्लैश, और 5-एक्सिस स्टेबलाइजेशन जैसे फीचर्स दिए हैं। वहीं इसका फ्रंट कैमरा 3डी क्रिएटर, सोनी 3डी मॉडल-स्कैनिंग ऐप के साथ आता है।

सोनी एक्सपीरिया XZ2 में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 845 प्रोसेसर पर दिया है। ये फोन एंड्राइड ओरियो के साथ सोनी एक्सपीरिया UI पर चलेगा। इस फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन में 3180mAh की बैटरी दी गई है।

कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में यूएसबी टाइप-सी, वाई-फाई 802.11ac, Miracast, NFC और ब्लूटूथ 5.0 क्वालकॉम aptX HD ऑडियो कोडिक और 3.5एमएम हैडफोन जैक दिया गया है। एक्सपीरिया XZ2 को लिकर सिल्वर, लिक्विड ब्लैक, डीप ग्रीन और एश पिंक कलर वेरिएंट में पेश किया है।

 

Read whatsapp messages and still hide your last seen (Hindi)
सोनी एक्सपीरिया XZ2 Compact कॉम्पेक्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

सोनी एक्सपीरिया XZ2 Compact कॉम्पेक्ट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

सोनी Xperia XZ2 Compact फोन में 5-इंच का 18:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो वाला डिसप्ले दिया गया है। इस फोन का डिसप्ले HDR है। इस फोन में 2870mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 3.5एमएम हैडफोन जैक दिया है। इस फोन को वाइट सिल्वर, ब्लैक, मोस ग्रीन, कोरल पिंक कलर में खरीद सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने फिलहाल दोनों फोन की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि इन दोनों फोन की बिक्री मार्च में शुरू हो सकती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Sony company ne MWC 2018 event me apne 2 new smartphone Sony Xperia XZ2 and Xperia XZ2 Compact launch kar diya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X