MWC 2019: Huawei ने स्मार्टफोन के बाद लॉन्च किए दो फुलव्यू डिस्प्ले लैपटॉप

|

काफी समय से खबर आ रही थी कि हुवावे अपने नए लैपटॉप को लॉन्च करेगी। वहीं, कंपनी ने अपनी मेटबुक की सीरीज को आगे बढ़ाते हुए MateBook 13 और MateBook 14 को लॉन्च कर दिया है। हुवावे की दोनोंं मेटबुक में 13-इंच और 14-इंच की अल्ट्रा-पोर्टेबल नोटबुक है। जो सिगनेचर फुलव्यू डिस्प्ले के साथ आते हैं।

MWC 2019: Huawei ने स्मार्टफोन के बाद लॉन्च किए दो फुलव्यू डिस्प्ले लैपटॉप

कंपनी ने अपने MateBook 14 में बेजल-लैस फुलव्यू डिस्प्ले को पेश किया है। जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत है। लैपटॉप की टॉप और साइड बेजल केवल 4.9mm मोटी है। वहीं, MateBook 13 में 10-पॉइन्ट मल्टिटच ऑप्शन के साथ फुलव्यू डिस्प्ले दी गई है और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी भी रेश्यो 91 प्रतिशत है।

लैपटॉप स्पेसिफिकेशन

Huawei MateBook 13 और MateBook 14 दोनों ही लैपटॉप को 3:2 डिस्प्ले के साथ पेश किया गया है। इससे कॉमन 16:9 के मुकाबले डिस्प्ले का व्यूएबल एरिया 8.4 प्रतिशत बढ़ जाता है। लैपटॉप के डिजाइन प्रोडक्टिविटी काम करने के लिए काफी बेहतरीन है, क्योंकि इसकी बड़ी और बेजल लैस डिस्प्ले में हर कंटेंट अच्छी और पूरी तरह से दिखाई देगा।

यह भी पढ़ें:- MWC 2019: Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L और Alcatel 1S स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए इनकी खासियतयह भी पढ़ें:- MWC 2019: Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L और Alcatel 1S स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए इनकी खासियत

बता दें, हुवावे ने अपने MateBook X Pro में इस्तेमाल होने वाला डाटा ट्रांस्फर फीचर Huawei Share 3.0 भी दिया है। यह फीचर PC और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बीच स्टेबल और फास्ट कनेक्शन बनाने में मदद करता है। MateBook 14 में लेटेस्ट 2GB GDDR5 NVIDIA GeForce MX 250 GPU दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- MWC 2019: LG ने भी लॉन्च किया अपना पहला फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- MWC 2019: LG ने भी लॉन्च किया अपना पहला फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन

लैपटॉप इंटेलिजेंट पावर सेविंग और कूलिंग कंट्रोल फीचर के साथ आता है। MateBook 14 में Dolby Atmos, 65W पावर अडेप्टर के साथ फास्ट चार्जिंग और फिंगरप्रिंट पावर बटन 2.0 भी दिया गया है। वहीं, MateBook 13 में 8th Generation Intel Core i5 और i7 के प्रोसेसर को शामिल किया गया है। इसमें NVIDIA GeForce MX250 GPU (TDP 25W) भी दिया गया है।

लैपटॉप कीमत

हुवावे के MateBook 13 की कीमत € 999 है। मेटबुक को यूरोप, नार्थ अमेरिका, एशिया पेसेफिक, मिडल ईस्ट और कुछ अन्य मार्किट में फरवरी 2019 से खरीदा जा सकता है। वहीं MateBook 14 को भी यूरोप, नार्थ अमेरिका, एशिया पेसेफिक, मिडल ईस्ट और कुछ अन्य मार्किट में उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें, MateBook 14 की शुरुआती कीमत € 1,199 होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
The news was coming from a long time that Hwave would launch its new laptop. At the same time, the company has launched MateBook 13 and MateBook 14 while moving ahead of its Matebook series. Huawei both have a 13-inch and 14-inch ultra-portable notebook in the bookmarkbook. Which come with signature fullview displays.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X