MWC 2019: 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry Key2 Red Edtion

|

MWC 2019 इवेंट का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। काफी पहले से ही खबर आ रही थी कि कौन कौन से स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने स्मार्टफोन पेश करेंगे। इवेंट की शुरुआत में ही कई कंपनियों ने अपने डिवाइस पेश करने शुरू कर दिए है। इसी इवेंट के चलते Alcatel और BlackBerry ब्रांड को मैनेज करने वाली TCL कंपनी ने Blackberry Key2 के न्यू स्पेशल एडिशन को पेश कर दिया है। इस स्मार्टफोन को रेड कलर के साथ लॉन्च किया गया है।

MWC 2019: 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ BlackBerry Key2 Red Edtion

बता दें, न्यू कलर देखने में BlackBerry Key2 LE "Atomic" रेड वेरिएंट से काफी मिलता जुलता है। स्मार्टफोन की डिटेलिंग पर बात करें तो फोन के कीबोर्ड में रेड फ्रेम और रेड एसेंट्स पेश किया गया है। बता दें, कंपनी ने पिछले साल ही BlackBerry Key2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया गया था। उसी के साथ ब्लैकबेरी का QWERTY और टच फ्लैगशिप स्मार्टफोन अमेजन इंडिया समेत कई चैनलों से खरीदा जा सकता है। कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन को 42,990 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। न्यू ब्लैकबेरी 'Red Edition' गूगल लेंस और गूगल पे जैसे फीचर्स के साथ आता है।

Blackberry Key2 स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

Blackberry Key2 स्पेशल एडिशन स्मार्टफोन में न्यू Hub+ सॉफ्टवेयर को पेश किया गया है। जिसके Hub+ एप्लिकेशन बेस में एक्शन बार को जोड़ गया है। डिजाइन की बात करें तो स्मार्टफोन काफी हद तक Key2 जैसा ही दिखता है। हालांकि कलर में आप फर्क दिया गया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 128जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया है। बता दें, कंपनी अपने BlackBerry Key2 Red Edition को नॉर्थ अमेरिका, यूरोप और मिडिल ईस्ट, एशिया में आने वाले हफ्तो में $749 (लगभग 54,000 रुपये ) की कीमत के साथ उपलब्ध कराएगी। वहीं इस स्मार्टफोन को स्पेशल एडिशन रेड ईयरफोन के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है।

Blackberry Key2 स्पेसिफिकेशन

पुराने Blackberry Key2 स्मार्टफोन की बात करें तो कंपनी ने इसमें स्नैपड्रैगन 660 SoC के साथ 6जीबी रैम को पेश किया है। स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोन की डिस्प्ले 4.5-inch की है। फोन में 3,500mAh की बैटरी दी गई है। जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। कैमरा की बात करें तो स्मार्टफोन के बैक में 12मेगापिक्सल का दो सेंसर दिए गए हैं। वहीं सेल्फी के लिए 8मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। बता दें, Blackberry Key2 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The MWC 2019 event was waiting for a long time. BlackBerry Key2 LE "Atomic" closely resembles the red variant in New Color view. Speaking on smartphone detection, red frame and red assents have been introduced in the phone's keyboard. Let us know, the company launched the BlackBerry Key2 smartphone last year in India.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X