MWC 2019: Nokia ने 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन समेत 5 नए दमदार फोन किए लॉन्च

|

MWC 2019 इवेंट का काफी समय से इंतजार किया जा रहा था। सभी कंपनियां इस इवेंट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश करने की तैयारियों में लगी हुई थी। लीक्स से पता चल रहा था कि इवेंट के दौरान नोकिया स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया जाएगा। बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2019) के पहले दिन में HMD Global ने नोकिया के पांच फोन लॉन्च कर दिए हैं।

 
MWC 2019: Nokia ने 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन समेत 5 नए दमदार फोन किए लॉन्च

बता दें, कंपनी ने अपने Nokia 210, Nokia 1 Plus, Nokia 3.2, Nokia 4.2 और Nokia 9 Pureview को लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन की बात करें तो Nokia 210 एक फीचर फोन है। वहीं कंपनी ने अपने Nokia 9 Pureview स्मार्टफोन के बैक साइड में पांच कैमरे को पेश किया है।

फीचर फोन Nokia 210

फीचर फोन Nokia 210

नोकिया के फीचर फोन Nokia 210 की सबसे बड़ी खासियत इंस्टॉल क्लासिक स्नैक गेम है। इंटरनेट चलाने की सहूलियत देते हुए कंपनी ने अपने इस फोन में Opera Mini ब्राउजर दिया है। फोन नोकिया के ऑपरेटिंग सिस्टम सिंबियन S30+ पर चलता है। कैमरा की बात करें तो फोन में कंपनी ने कैमरा भी दिया है जो LED फ्लैश के साथ आता है। फोन की कीमत की बात करें तो यह फोन 35 डॉलर यानी 2,450 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

फोटो क्रेडिट:- Cnet

Nokia 9 PureView स्पेसिफिकेशन
 

Nokia 9 PureView स्पेसिफिकेशन

Nokia 9 PureView स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही काफी चर्चा में था। कहा जा रहा था कि कंपनी इस स्मार्टफोन में पांच कैमरा को पेश करेगी जो सच साबित हुई है। बता दें, कंपनी ने Nokia 9 PureView में पीछे की ओर 12मेगापिक्सल के पांच कैमरे लगाए हैं। वहीं, फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- MWC 2019 इवेंट में शाओमी ने लॉन्च किया अपना पहला 5G स्मार्टफोन: Mi MIX 3यह भी पढ़ें:- MWC 2019 इवेंट में शाओमी ने लॉन्च किया अपना पहला 5G स्मार्टफोन: Mi MIX 3

फोटोग्राफी को बेहतर करने के लिए कंपनी ने नेक्सट जनरेशन Pro कैमरा ऐप भी दिया है। फोन में 5.99 इंच क्वॉड एचडी + की डिस्प्ले दी गई है। जिसे कंपनी ने नोकिया PureDisPlay का नाम दिया है। फोन Qualcomm Snapdragon 845 SoC और 6GB रैम से लैस है। कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन 699 डॉलर यानी 49 से 50 हजार रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन को मार्च के महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

Nokia 3.2 स्पेसिफिकेशन

Nokia 3.2 स्पेसिफिकेशन

नोकिया ने अपना एक और बजट स्मार्टफोन Nokia 3.2 लॉन्च किया। जिसमें 6.26 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। फोन की सबसे खास बात इसकी बैटरी है। जो 4,000 mAh कैपेसिटी के साथ आती है। जो स्मार्टफोन को दो दिनों का बैकअप दे सकती है। स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन को 2GBरैम+16GB स्टोरेज और 3GBरैम+32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन फेस अनलॉक और फिंगर प्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन को 139 डॉलर यानी 10 हजार रुपये तक के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- MWC 2019 में हुवावे ने वॉन्च किया फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन: Huawei Mate Xयह भी पढ़ें:- MWC 2019 में हुवावे ने वॉन्च किया फोल्डेबल 5G स्मार्टफोन: Huawei Mate X

Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशन

Nokia 4.2 स्पेसिफिकेशन

बार्सिलोना इवेंट में कंपनी ने Nokia 4.2 स्मार्टफोन को भी लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन एक बजट स्मार्टफोन है। जिसमें 5.7 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 439 SoC के साथ आता है। कैमरा की बात करें तो फोन के पीछे 13 मेगापिक्सल और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। वहीं, फोन में फेस अनलॉक और फिंगरफ्रिंट सेंसर दिए गए हैं। Nokia 4.2 में 2GB रैम+16GB स्टोरेज और 3GB रैम+32GB स्टोरेज दी गई है। वहीं Nokia 4.2 169 डॉलर यानी12 हजार रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध कराया जा सकता है।

Nokia 1 Plus 3.2 स्पेसिफिकेशन

Nokia 1 Plus 3.2 स्पेसिफिकेशन

Nokia 1 Plus फोन कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। लॉन्च के दौरान कंपनी ने बताया कि उसका यह स्मार्टफोन Nokia 1 का अपग्रेड मॉडल है। फोन में 5.45 इंच की IPS डिस्प्ले दी गई है। कैमरा की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है वहीं, फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा पेश किया गया है। यह फोन एंड्रॉएड 9 पर रन होगा होगा। इस स्मार्टफोन की बिक्री मार्च महीने से शुरू होगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
In the first day of MWC 2019, HMD Global has launched five Nokia phones. Let us know, the company has launched its Nokia 210, Nokia 1 Plus, Nokia 3.2, Nokia 4.2 and Nokia 9 Pureview. Speaking of smartphones, Nokia 210 is a feature phone. At the same time, the company has introduced a five-rear camera to the Nokia 9 Pureview smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X