MWC 2019: Sony कंपनी भी लॉन्च किए नए फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स

|

काफी समय से बताया जा रहा था कि सोनी कंपनी MWC (2019) इवेंट के दौरान अपने कुछ स्मार्टफोन पेश करेगी। हालांकि कंपनी ने इस बात पर किसी भी तरह की सफाई नहीं दी थी। अब सोनी कंपनी ने MWC 2019 इवेंट में अपने Xperia 1 स्मार्टफोन के साथ Xperia 10 और Xperia 10 Plus को लॉन्च कर दिया है। इन तीनों स्मार्टफोन में अल्ट्रा वाइड 21:9 एस्पेक्ट रेश्यो दिया गया है।

 
MWC 2019: Sony कंपनी भी लॉन्च किए नए फीचर्स से लैस स्मार्टफोन्स

Sony Xperia 1, Xperia 10, Xperia 10 Plus कीमत

कंपनी ने अपने स्मार्टफोन को लॉन्च तो कर दिया है, लेकिन कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत के बारें में किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी है। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि कंपनी के Sony Xperia 1 स्मार्टफोन को EUR 799 में लॉन्च किया जा सकता है। जो भारतीय रुपये में 74,200 रुपये होगा। बताया जा रहा है कि इस डिवाइस को इस साल के अंत तक बिक्री के लिए आ सकता है।

 

यह भी पढ़ें:- इन स्मार्टफोन्स को कुछ खास ऑफर्स और शानदार डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौकायह भी पढ़ें:- इन स्मार्टफोन्स को कुछ खास ऑफर्स और शानदार डिस्काउंट के साथ खरीदने का मौका

वहीं कंपनी ने Xperia 10 और Sony Xperia 10 Plus को $349.99 यानी लगभग 24,800 रुपये और $429.99 यानी लगभग 30,500 रुपये में पेश किया है। बता दें, दोनों स्मार्टफोन अमेरिका में अगले महीने से बिक्री के लिए आ जाएंगे। कंपनी ने इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है कि कंपनी इन तीनों स्मार्टफोन को भारत में कब लॉन्च करेगी।

Sony Xperia 1 स्पसिफिकेशन

कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन में 6.5-inch की 4K (1644×3840 pixels) HDR OLED CinemaWide डिस्प्ले पेश की है। जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ आता है। फोन में Qualcomm Snapdragon 855 SoC के साथ 6जीबी रैम दी गई है। कैमरे के लिए बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप (12MP+12MP+12MP) दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8MP कैमरा मौजूद है। हैंडसेट फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। जो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलता है।

Sony Xperia 10 Plus स्पेसिफिकेशन

सोनी ने अपने Sony Xperia 10 Plus को 6.5 फुल HD+ डिस्प्ले के साथ पेश किया है। यह स्मार्टफोन कॉनिंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। वहीं, हैंडसेट Qualcomm Snapdragon 636 SoC के साथ आता है। कैमरे की बात करें तो सेल्फी के लिए फोन में 8मेगापिक्सल का कैमरा पेश किया है। वहीं, फोन के बैक में 12MP+8MP के साथ डुअल कैमरा सैटअप दिया है।

Sony Xperia 10 स्पेसिफिकेशन

अब बात करते हैं कंपनी के आखिरी स्मार्टफोन की। कंपनी ने अपने Xperia 10 में 6इंच फुल HD+ डिस्प्ले दी है। फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 SoC के साथ आता है। जिसमें 3जीबी रैम मौजूद है। फोन में 64जीबी स्टोरेज दी गई है। कैमरा की बात करें तो हैंडसेट में ड्यूल कैमरा सेटअप (13MP+5MP) दिया गया है। सेल्फी के लिए 8MP कैमरा मौजूद है। बता दें, ड्यूल सिम के साथ हैंडसेट डिवािश एंड्रॉयड पाई आउट ऑफ द बॉक्स पर चलता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Now Sony company launches Xperia 10 and Xperia 10 Plus with its Xperia 1 smartphone at the MWC 2019 event. These three smartphones have been given ultra-wide 21: 9 aspect ratio. The company has launched its smartphone, but the company has not provided any information about the price of the smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X