MWC 2019: ZTE कंपनी ने भी लॉन्च किया अपना 5G स्मार्टफोन

|

MWC 2019 इवेंट का इंतजार दुनियाभर के मोबाइल यूजर्स कर रहे थे। सभी यूजर्स को इस इवेंट में कुछ नए और आधुनिक तकनीक से लैस स्मार्टफोन के पेश होने की उम्मीद थी। अब इवेंट की शुरुआत भी हो चुकी है। इस इवेंट के लिए जितने बेताब यूजर्स थे, उतने ही बेताब स्मार्टफोन मेकर कंपनियां भी थी। यूजर्स को मोडर्न तकनीक वाले स्मार्टफोन को देखने का इंतजार था तो वहीं कंपनियों को अपने फोन दिखाने का इंतजार था।

 
MWC 2019: ZTE कंपनी ने भी लॉन्च किया अपना 5G स्मार्टफोन

आखिरकार यह इंतजार खत्म हुआ और कंपनियां यूजर्स की उम्मीदों पर खरी उतर रही है। MWC 2019 इवेंट की शुरुआत होने के साथ ही स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। शाओमी, एलजी, नोकिया के साथ-साथ और भी कई कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन पेश किए हैं।

 

यह भी पढ़ें:- MWC 2019: Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L और Alcatel 1S स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए इनकी खासियतयह भी पढ़ें:- MWC 2019: Alcatel 3 (2019), Alcatel 3L और Alcatel 1S स्मार्टफोन हुए लॉन्च, जानिए इनकी खासियत

सैमसंग, एलजी और हुवावे द्वारा MWC 2019 में 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। वहीं अब चाइनीच फोनमेकर कंपनी ZTE ने भी अपना पहला 5G स्मार्टफोन Axon 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। Axon 10 Pro Snapdragon 855 के साथ आता है। वहीं कंपनी ने इसमें इनस्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी पेश किया है।

Axon 10 Pro 5G स्पेसिफिकेशन

ZTE 8 इंटरनेशनल नेटवर्क कैरियर कंपनियों के 5G नेटवर्क के साथ काम कर रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी जून तक Axon 10 Pro 5G को यूरोप और चीन में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने Axon 10 Pro फोन के साथ-साथ Blade V10 स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। Blade V10 की बात करें तो कंपनी नेे इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। वहीं फोन के बैक में ड्यूल कैमरा (16+5 मेगापिक्सल) सैटअप के साथ आता है।

यह भी पढ़ें:- MWC 2019: LG ने भी लॉन्च किया अपना पहला फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोनयह भी पढ़ें:- MWC 2019: LG ने भी लॉन्च किया अपना पहला फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन

Blade V10 में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है। Blade V10 की कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन को करीब $300 (21,000 रुपये) के साथ पेश किया है। फोन को अगले महीने तक चीन, यूरोप और लैटिन अमेरिका के बाजारों में उपलब्ध कराया जा सकता है। बता दें, फोन ने एक और वेरिएंट लॉन्च किया है। जिसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल के साथ आता है। स्मार्टफोन की कीमत की बात करें तो फोन को $200 यानी लगभग 14,000 रुपये के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
5G smartphones have been launched in the MWC 2019 by Samsung, LG and Huvaway. At the same time, the latest phonemaker company ZTE has also launched its first 5G smartphone Axon 10 Pro. Axon 10 Pro comes with Snapdragon 855. The company has also introduced an in-screen fingerprint scanner in it.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X