Myntra के Logo से महिलाओं का अपमान, पुलिस से मांगा एक महीने का वक्त

|

Myntra के लोगो की वजह से उनकी कंपनी को काफी परेशानी हो गई है। दरअसल, ई-कॉमर्स वेबसाइट Myntra के लोगो को महिलाओं के लिए आपत्तिजनक बताया गया है, जिसकी वजह से Myntra पर केस दर्ज किया गया और अब कंपनी अपने लोगो में बदलाव करने जा रही है।

Myntra के Logo से महिलाओं का अपमान, पुलिस से मांगा एक महीने का वक्त

Myntra के खिलाफ शिकायत दर्ज

दिसंबर 2020 में अवेस्ता फाउंडेशन की नाज पटेल ने Myntra के खिलाफ मुंबई के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में Myntra के लोगो को लेकर आपत्ति जताई गई और कहा गया कि इसकी वजह से इस कंपनी के खिलाफ उचित कार्यवाई की जानी चाहिए। इसके बाद नाज पटेल ने इन मुद्दों को सोशल मीडिया के कई अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर भी उठाया।

Myntra के लोगो से महिलाओं का अपमान

मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने शिकायत के बाद जांच शुूरू की और पाया कि Myntra कंपनी के लोगो में महिलाओं के प्रति अपमान हो रहा है। साइबर क्राइम विभाग, मुबई के डीएसपी रश्मि करंदीकर ने बताया कि हमने अपनी जांच के दौरान Myntra के लोगो को आपत्तिजनक पाया, जिसके बाद उन्हें ई-मेल के माध्यम से सूचना दी गई और फिर कंपनी के अधिकारियों ने हमसे मुलाकात की। डीएसपी के मुताबिक कंपनी ने अपने लोगो में बदलाव के लिए एक महीने का वक्त मांगा है।

Myntra ने लोगो बदलने का लिया फैसला

आपको बता दें कि इस पूरे मामले और पुलिस की जांच के बाद Myntra कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने कहा है कि वो जल्द ही अपने वेबसाइट और ऐप से लोगो को बदल देगी। इसके अलावा पैकिंग मेटेरियल में छपे लोगो को भी बदल दिया जाएगा। नए लोगो के साथ पैकिंग मेटीरियल को छपाई के लिए भेज दिया गया है। अब यूज़र्स Myntra कंपनी के नए लोगो का इंतजार कर रही है कि वो कैसा होगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Myntra's logo has caused a lot of trouble to his company. Actually, the logo of the e-commerce website Myntra has been described as objectionable for women, due to which a case was filed on Myntra and now the company is going to change its logo.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X