अमेरिकी अंतरिक्षयान मंगल की ओर रवाना

|

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (National Aeronautics and Space Administration )ने मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल की गुत्थी सुलझाने के लिए सोमवार को अपना नया अंतरिक्ष यान मंगल की ओर रवाना कर दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, फ्लोरिडा के केप कैनावेरल वायुसेना प्रक्षेपण स्थल से सोमवार को अंतर्राष्ट्रीय समयानुसार, अपराह्न् 6.28 बजे 'मार्स एटमॉस्फीयर एंड वोलाटाइल इवोल्यूशन' (मैवेन) अंतरिक्ष यान को एटलस-5 रॉकेट के जरिए लांच किया गया।

पढ़ें: ये क्‍या मंगल ग्रह पर दिखा चूहा?

नासा ने कहा कि इस अमेरिकी अंतरिक्ष यान को मंगल तक पहुंचने में 10 महीने लगेंगे, तथा इस परियोजना पर 67.10 करोड़ डॉलर की लागत आई। यह रोबोटिक अंतरिक्ष यान मंगल ग्रह की कक्षा में अगले वर्ष सितंबर तक पहुंच जाएगा।

अमेरिकी अंतरिक्षयान मंगल की ओर रवाना

नासा ने कहा, मैवेन मंगल ग्रह के ऊपरी वायुमंडल का अध्ययन करने के लिए भेजा जाने वाला पहला अंतरिक्षयान है।" अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा इसके साथ ही अब तक 10 यान मंगल पर भेजे जा चुके हैं, पर उनमें से तीन असफल रहे। वर्तमान समय में तीन अंतरिक्ष यान मंगल का चक्कर लगा रहें हैं, जबकि दो रोवर मंगल के सतह पर सक्रिय हैं।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X