Netflix Plans List: जानिए कौन सा प्‍लान आपके लिए बेस्‍ट है ?

|

Netflix का नाम तो आपने सुना ही होगा। नेटफिलिक्स भारत का एक सबसे लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इस प्लेटफॉर्म में बहुत सारे एक्सक्लूसिव कंटेंट रिलीज़ किए जाते हैं। आजकल भारत समेत पूरी दुनिया में वेब सीरीज का जलवा बढ़ता जा रहा है। अगर आप भी नेटफिलिक्स यूज़र हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए अच्छा हो सकता है, क्योंकि हम इसमें बताने जा रहे हैं कि आप अपने नेटफिलिक्स प्लान को कैसे बदल सकते हैं। हालांकि उससे पहले हम आपको नेटफिलिक्स के कुछ प्लान्स के बारे में बताते हैं।

नेटफिलिक्स का सबसे सस्ता प्लान

नेटफिलिक्स का सबसे सस्ता प्लान

इस लिस्ट में कंपनी ने 4 कैटेगरी बनाई है और उस हिसाब से 4 प्लान का ऑप्शन भी यूज़र्स को मिलता है। इसका पहला प्लान मोबाइल कैटेगरी का होता है, जिसकी कीमत ₹199 रुपए है। इस कीमत में आपको Standard Definition की सुविधा मिलेगी, जो एक बार में सिर्फ एक ही डिवाइस में देखा जा सकता है। आप इस प्लान में नेटफिलिक्स कंटेंट को या तो मोबाइल फोन में देख पाएंगे और या नहीं तो टैबलेट में देख पाएंगे। ध्यान रहें कि इस प्लान में आप कंप्यूटर और टीवी में नेटफिलिक्स का फायदा नहीं उठा पाएंगे।

नेटफिलिक्स का दूसरा प्लान

नेटफिलिक्स का दूसरा प्लान

नेटफिलिक्स का दूसरा प्लान Basic प्लान कहलाता है। इस प्लान में यूज़र्स को ₹499 रुपए खर्च करने पड़ते हैं। इस कीमत में यूज़र्स को Standard Definition की सुविधा मिलती है और आप इस प्लान में भी एक बार में एक ही डिवाइस में नेटफिलिक्स के कंटेंट को देख पाएंगे। हालांकि इस प्लान में ये फायदा होता है कि आप किसी भी डिवाइस में कंटेंट को देख पाएंगे। इस प्लान में आप मोबाइल, टैबलेट के अलावा कंप्यूटर और टीवी में भी नेटफिलिक्स के कंटेंट को देख पाएंगे।

नेटफिलिक्स का तीसरा प्लान

नेटफिलिक्स का तीसरा प्लान

इस लिस्ट में तीसरा प्लान ₹649 रुपए प्रति महीने वाला होता है। इस प्लान का नाम Standard Plan होता है। इस प्लान में आपको High Definition की सुविधा मिलती है। इस प्लान में आप एक बार में दो डिवाइस में कंटेंट को देख पाएंगे। हालांकि आप इस प्लान के अंतर्गत किसी भी डिवाइस में कंटेंट को देख सकते हैं, फिर चाहे वो मोबाइल, टैबलेट हो या फिर कंप्यूटर और टीवी।

नेटफिलिक्स का सबसे महंगा प्लान

नेटफिलिक्स का सबसे महंगा प्लान

इस लिस्ट में चौथा प्लान सबसे महंगा नेटफिलिक्स का प्लान है, जिसकी कीमत ₹799 रुपए है। इस कीमत में यूज़र्स को अल्ट्रा एचडी क्वालिटी में कंटेंट स्ट्रीमिंग करने की सुविधा मिलती है। इस प्लान में आप कंटेंट वीडियो को 4K और HDR क्वालिटी में देख सकते हैं। इस प्लान में कोई लिमिट नहीं है आप कभी भी किसी भी डिवाइस में नेटफिलिक्स के कंटेंट को देख सकते हैं। आप एक बार में 4 डिवाइस में भी कंटेंट को देख पाएंगे।

नेटफिलिक्स प्लान को कभी भी चेंज करें

नेटफिलिक्स प्लान को कभी भी चेंज करें

लिहाजा, ये 4 नेटफिलिक्स प्लान्स है, जिसे खरीदकर आप इस ओटीटी प्लेटफॉर्म में आने वाले सभी कंटेंट को देख सकते हैं। हालांकि अगर आप एक बार में किसी एक प्लान को खरीद लेते हैं और बाद में आपको प्लान बदलने का मन कर रहा है तो भी आपके पास एक तरीका रहता है। आप अपने आप ही अपने नेटफिलिक्स प्लान्स को बदल सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ नीचे लिखे 3 स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

प्लान्स चेंज करना का प्रोसेस

प्लान्स चेंज करना का प्रोसेस

स्टेप 1: आपको अपने नेटफिलिक्स प्लान को बदलने के लिए सबसे पहले अपने फोन में नेटफिलिक्स ऐप खोलकर उसमें "MORE" सेक्शन में जाना होगा, जो नीचे राइट कॉर्नर में रहता है।

स्टेप 2: उसके बाद "Account" ऑप्शन में क्लिक करें, उसके बाद आप सीधा वेब पेज पर चले जाएंगे, जहां आपको स्क्रोल करने पर "Plan Details" का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

स्टेप 3: अब वहां आपको सिर्फ अपने प्लान्स को चेंज करना है, और आपका काम हो जाएगा। आपको वहां पर नेटफिलिक्स में उपलब्ध सभी प्लान्स की लिस्ट मिल जाएगी, आप जिस प्लान को चुनेंगे, आपको उतना ही रुपयो का भुगतान करना पड़ेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nowadays web series is increasing in the whole world including India. If you are also a Netflix user, then this article may be good for you, because we are going to tell you how you can change your Netflix plan. However before that we tell you about some plans of Netflix.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X