महिलाओं की सुरक्षा करेगी Ziman एप्‍लीकेशन

By Rahul
|

जायकॉम इलेक्‍ट्रॉनिक सिक्‍योरिटी सिस्‍टम लिमिटेड ने महिलाओं की सुरक्षा को ध्‍यान में रखते हुए जिमन नाम की नई ऐप लांच की है। इस मौके पर जायकॉम के मैनेजिंग डायरेक्‍टर प्रमोद राव ने कहा जायकॉम इलेक्‍ट्रॉनिक सिक्‍योरिटी सिस्‍टम लिमिटेड द्वारा बनाई गई नई एप्‍लीकेशन 24x7 सर्विस देगी।

 

इससे न सिर्फ यूजर अपने परिवार वालों के संपर्क में रहेगा। बल्‍कि स्‍मार्टफोन में सिर्फ एक बटन दबाने पर 5 मिनट के अंदर जिमैन ऐप एक्‍टिव हो जाएगी। अगर आप खतरा महसूस कर रहे है तो फोन की एक खास बटन को 5 बार दबाने पर इसकी जानकारी ऐप में सेव नंबरों पर चली जाएगी।

 
महिलाओं की सुरक्षा करेगी Ziman एप्‍लीकेशन

एप्‍लीकेशन को अपने फोन मे इंस्‍टॉल करने के बाद उसमें कंट्री सलेक्‍ट करें और अपना फोन नंबर डाल कर नीचे दिए गए सेंड वेरिफिकेशन ऑप्‍शन पर क्लिक करें। वैरिफिकेशन ऑप्‍शन पर क्लिक करने के बाद फोन में एक कोड आएगा जिस पर क्लिक करके आप ऐप वैरिफाई कर सकते हैं।

महिलाओं की सुरक्षा करेगी Ziman एप्‍लीकेशन

ऐप इंस्‍टॉल हो जाने के बाद फोन में सेव सभी कांटेक्‍ट में उन कॉटेक्‍ट को सलेक्‍ट करें जिनसे खतरा महसूस होने पर आप संपर्क करना चाहते हैं।

महिलाओं की सुरक्षा करेगी Ziman एप्‍लीकेशन

फोन में दी गई बस एक बटन को क्‍लिक करते ही आपके द्वारा सलेक्‍ट किए गए नंबर पर आपकी लोकेशन और दूसरी जानकारी पहुंच जाएगी।

महिलाओं की सुरक्षा करेगी Ziman एप्‍लीकेशन

ऐप में जीपीएस सपोर्ट दिया गया है यानी आप अपनी लोकेशन कभी भी खतरा महसूस होने पर न सिर्फ जान सकते हैं बल्‍कि उसे भेज भी सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
A city-based Information Technology company has come out with a smartphone application for women in distress.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X