फेसबुक पर गेमिंग के लिए आया नया फीचर

|

फेसबुक ने अब गेमर्स के लिए एक खास सुविधा पेश की है। फेसबुक ने गेम खेलने वाले अपने यूजर्स के लिए एक नया टैप अपने ऐप में पेश किया है। यूजर्स को गेम वाला यह नया टैब मेन नेविगेशन पेज पर दिख जाएगा। इस नए टैब की वजह फेसबुक यूज़ करते वक्त यूजर्स सीधे गेम पेज पर जा सकेंगे।

फेसबुक पर गेमिंग के लिए आया नया फीचर

नई गेमिंग टैब में उन्हें कई तरह के गेम्स के ऑप्शन मिलेंगे। इन गेम्स को यूजर्स खेल सकते हैं। अपने दोस्तों के साथ शेयर सकते हैं। वहीं फेसबुक के अपने टाइमलाइन पर भी यूजर्स इन गेम्स को शेयर कर सकते हैं। इसके अलावा यहां कई लोकप्रिय गेम्स की लिस्ट यूजर्स को मिलेगी। जिसे यूजर्स फॉलो कर सकते हैं। उन गेम्स के बारे में डीटेल्स जानकारियों को भी पढ़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें:- Facebook डाउन हुआ तो Telegram से जुड़े 20 लाख यूजर्सयह भी पढ़ें:- Facebook डाउन हुआ तो Telegram से जुड़े 20 लाख यूजर्स

इस मामले में फेसबुक का कहना है कि दुनियाभर में करीब 70 करोड़ लोग गेम खेलते हैं। ऐसे में फेसबुक ऐप पर यह नया गेम टैब काफी उपयोगी साबित होगा। दुनियाभर के गेमर्स एक प्लेटफॉर्म पर आ जाएंगे। जिससे उनके गेम की जानकारी और खेलने का मनोरंजन भी काफी बढ़ जाएगा। फेसबुक ने अपने इस फीचर को रोलआउट करना भी शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें:- जब फेसबुक हो गया बंद, परेशान यूजर्स रह गए दंगयह भी पढ़ें:- जब फेसबुक हो गया बंद, परेशान यूजर्स रह गए दंग

फेसबुक के इस नए फीचर का फायदा जल्द ही यूजर्स उठा पाएंगे। अब देखना होगा कि लोग फेसबुक के इस नए फीचर को कितना पसंद करते हैं। हालांकि दो दिन पहले फेसबुक को लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। फेसबुक बुधवार को करीब 11 घंटों के लिए शट डाउन हो गया था जिसकी वजह से दुनियाभर के कई लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस घटना के बाद लोगों ने ट्विटर पर फेसबुक की काफी आलोचना भी की थी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Facebook has now introduced a special feature for gamers. Facebook has introduced a new tap in its app for its users playing the game. This new tab game will be displayed on the main navigation page for users. Because of this new tab, users will be able to go straight to the game page while using Facebook.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X