WhatsApp में फिर आया नया फीचर, रिपोर्ट के लिए मिलेगा नया लेआउट

By Devesh
|

Whatapp लगातार अपने फीचर्स में बदलाव करते रहता है। कभी व्हाट्सऐप की वजह से बढ़ती गलत ख़बरों को रोकने तो कभी अपने यूजर्स को आकर्षित करने के लिए कंपनी फीचर्स में बदलाव करते रहती है। पिछले कुछ दिनों में भी कंपनी ने अपने बहुत सारे फीचर्स में बदलाव किया है। अब एक और नए अपडेट की बात सामने आ रही है। WhatsApp ने नए बीटा वर्जन 2.18.246 को रोल आउट कर दिया है। व्हाट्सऐप का यह नया वर्जन फिलहाल सिर्फ एंड्रॉयड के लिए ही जारी किया गया है।

WhatsApp में फिर आया नया फीचर, रिपोर्ट के लिए मिलेगा नया लेआउट

WhatsApp का नया फीचरWhatsApp का नया फीचर

कैसे करें रिपोर्ट फीचर का इस्तेमाल

इस नए फीचर के जरिए रिपोर्ट करने के लिए और इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले उस ग्रुप या पर्सनल चैट पर जाएं, जिसे आप रिपोर्ट करना चाहते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी पर्सनल चैट पर रिपोर्ट करना चाहते हैं तो उसके चैट बॉक्स में तीन डॉट वाले मेन्यू पर जाएं। वहां क्लिक करने के बाद व्यू कॉन्टेक्ट पर जाएं और फिर नीचे दिखाई दे रहे रिपोर्ट ऑप्शन पर क्लिक करें।

ग्रुप चैट पर रिपोर्ट कैसे करें

इसी प्रकार से अगर आपको ग्रुप चैट पर रिपोर्ट फीचर का इस्तेमाल करना है तो टॉप राइट कॉर्नर पर दिखाई दे रहे तीन बिंदू वाले आइकन पर क्लिक करें। वहां क्लिक करने के बाद व्यू ग्रुप इंफो पर जाएं और रिपोर्ट पर क्लिक करें। ध्यान रहें कि यूजर उसी पर्सनल चैट पर रिपोर्ट कर पाएंगे जिनका मोबाइल नंबर आपके फोन में सेव होगा। वहीं जिसका नंबर यूजर के मोबाइल में सेव नहीं होगा, उसे सिर्फ ब्लॉक कर पाएंगे।

WhatsApp में पिक्चर-इन-पिक्चर मोडWhatsApp में पिक्चर-इन-पिक्चर मोड

 
Best Mobiles in India

English summary
WhatsApp has rolled out the new beta version 2.18.246. This new version of Whatatsapp has just been released for Android only. In this new version, the layout of WhatsApp has been significantly improved. This new layout will be applicable for both personal and group chats.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X