सैमसंग ने नए ऐड में iPhone की जमकर उड़ाई खिल्ली, यहां देखिए

By Neha
|

ऐपल iPhone इस समय लगातार खबरों में बने हुए हैं। लॉन्च के दो महीने बाद iPhone X बिक्री के लिए उपलब्ध हो चुका है। आईफोन एक्स के बिक्री के लिए उपलब्ध होने के बाद एक तरह तो आईफोन X को लेकर लोगों में दिवानगी देखी जा रही है, वहीं ऐपल की स्मार्टफोन राइवल सैमसंग ने भी इस मौके पर ऐपल आईफोन की खिल्ली उड़ाने का मौका नहीं छोड़ा। सैमसंग ने एक वीडियो बनाकर यूट्यूब पर जारी कर दिया है, जिसमें 2007 से अभी तक आईफोन X का मजाक बनाया गया है। इस वीडियो में सैमसंग ने ये बताने की कोशिश की है कि कैसे आईफोन तकनीक के मामले में पीछे रह गया।

सैमसंग ने नए ऐड में iPhone की जमकर उड़ाई खिल्ली, यहां देखिए

ऐपल के नेक्स्ट जनरेशन के स्मार्टफोन iPhone लॉन्च के साथ ही हॉट टॉपिक बने हुए हैं। इस साल लॉन्च हुए iPhones को पहले प्राइस, फिर फीचर्स के लिए भी क्रिटिसाइज किया गया। अब ऐपल आईफोन के प्रतिस्पर्धी खुलकर सामने आ गए हैं। हाल ही में साउथ कोरियन इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने ऐपल आईफोन का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो शेयर किया है।

वेटिंग टिकट कंफर्म होने की संभावना भी बताएगा रेलवे का ये ऐपवेटिंग टिकट कंफर्म होने की संभावना भी बताएगा रेलवे का ये ऐप

विडियो में एक यूजर हर साल ऐपल आईफोन खरीदता है, लेकिन लेटेस्ट आईफोन में भी उसे वॉटर रेजिस्टेंस, हेडफोन जैक जैसे कुछ समझौते करने पड़ते हैं।

1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड हुआ Fake Whatsapp, ऐसे करें पहचान1 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड हुआ Fake Whatsapp, ऐसे करें पहचान

वीडियो में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि जिन फीचर्स को ऐपल अपने लेटेस्ट आईफोन में एक्सक्लुसिव बताती है, वो पहले ही सैमसंग के फोन में होते हैं। आखिर में सैमसंग यूजर ऐपल आईफोन के लिए लाइन में खड़े ग्राहकों को "ग्रो अप" लुक देता हुआ निकल जाता है। इनमें से एक ग्राहक वह 'नॉच' हेयरस्टाइल लिए हुए है जो आईफोन X के फ्रंट जैसी दिखती है।

जानते हैं रैनसमवेयर अटैक के जोखिम में कौन से नंबर पर है इंडिया ?जानते हैं रैनसमवेयर अटैक के जोखिम में कौन से नंबर पर है इंडिया ?

बता दें कि सैमसंग अकेली कंपनी नहीं है, जिसने ऐपल की आईफोन को लेकर खिचांई की हो। इसके पहले चीन के स्मार्टफोन निर्माता ब्रैंड हुवावे ने भी आईफोन X के फेस रिकॉग्नाइजेशन फीचर का मजाक बनाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। उस वीडियो को यहां देखें।

सितंबर में हुवावे ने एक और ट्वीट किया जिसमें वीडियो में एक सेब पूरा खाया हुआ नजर आता है। इसके साथ लिखा था, 'निराश हो गए? हमारे पास सचमुच एक सरप्राइज है जो हर उस चीज़ से बेहतर होगा जो आपने अब तक देखी है। 16 अक्टूबर को आ हा है हुवावे मेट 10'।

खैर ये सब तो चलता रहेगा फिलहाल आप देखिए ये वीडियो...

Best Mobiles in India

English summary
New Samsung Galaxy Ad Makes Fun of iPhones. More detail in hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X