तैयार हो जाइए देखने के लिए OnePlus 6 का नया टीजर

|

वनप्लस के नए टीजर वीडियो में आपको कंपनी के नए बहुप्रतीक्षित फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6 की स्पष्ट झलक देखने को मिलेगी। ये वीडियो लोगों की स्पीड और परफॉर्मेंस को लेकर पैशन के बारे में बताती है, जिस तरह से वनप्लस 6 जल्द ही लॉन्च होने जा रहा है।

कंपनी ने इस फोन दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तुलना में कम कीमत पर शानदार मोबाइल एक्सपीरियंस देने के लिए तैयार किया है।

तैयार हो जाइए देखने के लिए OnePlus 6 का नया टीजर

वनप्लस के ऑफिशियल सोर्स के जरिए इस फोन के बारे में पहले ही कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। हम इस फ्लैगशिप फोन के राउंडअप में इसके सभी फीचर्स के बारे में बात करेंगे।

Easy & Safe Data Transfer Between Android Phone To oneplus Phone

वनप्लस 6 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करने से पहले हम ये बताना चाहेंगे कि ये फोन स्पीड और परफॉर्मेंस में नए बार सेट करने जा रहा है। अब बिना देर किए जानते हैं क्या कुछ खास है इस फोन में।

प्रीमियम डिजाइन-

शुरुआत करते हैं डिजाइन से। वनप्लस के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की गई टीजर इमेज इस फोन की नई और अट्रेक्टिव डिजाइन को हाईलाइट करती है। वनप्लस 6 का प्रीमियम डिजाइन कंपनी की पिछले सभी हैंडसेट से अलग इसे नया लुक देता है और फोन के बेसिक फीचर को भी यूजर फ्रेंडली बनाता है। वनप्लस 6 दमदार बॉडी, स्लीक प्रोफाइल और 3.5mm हैडफोन जैक के साथ आता है। टीजर इमेज में ये भी सामने आता है कि इस फोन का टीजर इमेज ये भी दिखाता है कि ये फोन यूजर हैंड फ्रेंडली डिजाइन के साथ है।

इंटेलीजेंट अलर्ट स्लाइडर-

वनप्लस ने अपने ट्वीट में ये भी जानकारी दी है कि ये फोन अलर्ट स्लाइडर गेम के साथ आएगा। इसका अलर्ट स्लाइडर यूजर को कैमरा इस्तेमाल करते समय फोकस करने में मदद करेगा, जो फोन का एक इंटरेस्टिंग और यूनिक फीचर कहा जा सकता है। फोन का हार्डवेयर कंट्रोल के जरिए यूजर्स पिक्चर्स क्लिक करते समय सब्जेक्ट का फोकस बदल सकेंगे।

नया जेस्चर सपोर्ट-

कंपनी के एक अन्य ट्वीट में सामने आया, जिसमें कहा गया कि वनप्लस 6 पहले कभी नहीं देखे गए स्मार्टफोन गेस्चर के साथ आएगा। ये गेस्चर यूजर का स्मार्टफोन इस्तेमाल करने का अनुभव बदल देगा।

ज्यादा बड़ा स्क्रीन-

इससे पहले सामने आए कुछ ट्वीट में सामने आया कि वनप्लस 6 में अपनी ही तरह का अलग डिसप्ले होगा। इसके बाद वनप्लस ने कंफर्म किया कि नोच डिजाइन के साथ टीम फोन का व्यूइंग एरिया बढ़ाने पर काम कर रही है। डिजाइनर्स ने कहा है कि फोन के टॉप सेंटर में मिनिमम स्पेस में नोच होगा। इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फोन का स्क्रीन एरिया पहले से ज्यादा होगा।

वनप्लस का पहला वॉटर रेसिस्टेंट स्मार्टफोन-

वनप्लस की तरफ से पोस्ट किए गए एक टीजर वीडियो को देखकर हिंट मिलता है कि वनप्लस 6 कंपनी का पहला वॉटर रेसिस्टेंट स्मार्टफोन होगा। फोन का ये फीचर डेली यूज में इस स्मार्टफोन को और भी ज्यादा प्रेक्टिकल और यूजर फ्रेंडली बनाता है।

शानदार स्पीड और झमता-

वनप्लस 6 बेस्ट हार्डवेयर के साथ आएगा, ये बात कंफर्म हो चुकी है। वनप्लस के टीजर में सामने आया है कि कंपनी इस फोन में पावरफुल स्पीड के लिए हाई क्लास सॉफ्टवेयर के साथ पेश करेगी। इस फोन में स्नैपड्रेगन 845 SoC सॉफ्टवेयर और 6GB/8GB रैम होगा। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो ये 128GB और 256GB वेरिएंट में आएगा।

पिक्सल पॉपिंग कैमरा सेंपल-

वनप्लस ने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन वनप्लस के कैमरा सेंपल पोस्ट किए थे, जिसमें उन पिक्चर्स के कलर और डिटेल्स को देखा जा सकता है। एक पिक्चर में देख सकते हैं कि ये स्मार्टफोन लाइट, परछाई और लो लाइट में अलग-अलग कलर टोन्स को हैंडल करते हुए भी रियल कलर पिक्चर क्लिक कर सकता है। ज़ेद सलमान द्वारा क्लिक की गई एक और इमेज में इस फ्लैगशिप फोन का डुअल लेंस कैमरा बोकेह इफेक्ट क्रिएट कर सकता है।

आपको जानकर खुशी होगी कि वनप्लस ने एवेंजर्स: इन्फिनिटी वॉर के साथ साझेदारी की है, जिसका मतलब आप कंपनी वनप्लस 6 का एवेंजर्स एडिशन भी लॉन्च कर सकती है। ये सब जानकारी लगभग वही है, जो कंपनी के ऑफिशियल सूत्रों से सामने आई है, जो वनप्लस के फैन्स के एक्साइटमेंट और बढ़ा देती है और इस फोन का इंतजार करने का कारण देती है। वनप्लस 6 के ऑफिशियल लॉन्च से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहिए।

 
Best Mobiles in India

English summary
A new teaser video by OnePlus gives us a clear glimpse of the performance one can expect from their much-awaited upcoming flagship smartphone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X