Poco स्मार्टफोन में आया नया अपडेट Poco Launcher

|

शाओमी कंपनी सभी चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों में सबसे आगे है। शाओमी ने अपने कई सारें स्मार्टफोन को बाजार में उतारा है। शाओमी ने 2018 में ही कई स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। बता दें, अगस्त में शाओमी ने Poco F1 को लॉन्च किया था। जो कंपनी के नए सब-ब्रांड Poco का पहला स्मार्टफोन है।

 
Poco स्मार्टफोन में आया नया अपडेट Poco Launcher

लॉन्च होने के बाद से Poco F1 ने कई स्मार्टफोन को सीधी टक्कर दी है। Poco F1 एक किफायती स्मार्टफोन होने के साथ सभी फीचर्स से लैस है। यह एक एंड्रॉयड बेस्ड स्मार्टफोन है। जिसके चलते यूजर्स को यह काफी पसंद भी आया। Poco F1 में स्पेशली डिजाइन Poco UI का इस्तेमाल किया गया है।

 

Poco F1 में काफी सारें फीचर्स की पेशकश की गई है। जिसमें से सबसे खास फीचर Poco launcher है। Poco launcher कस्टोमाइजेबल ऐप ड्रॉअर के साथ आता है। Poco Launcher को और भी बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें एक अपडेट को जोड़ा है। इसके चलते लॉन्चर में नए फीचर्स को जोड़ा जाएगा और सुधार भी किया जाएगा।

साल 2018 के 5 बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्ससाल 2018 के 5 बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन्स

बता दें, कंपनी के इस नए अपडेट में नोटिफिकेशन बैज के नए स्टाइल और कई स्मार्टफोन मॉडल्स के लिए फंगशनल सपोर्ट को पेश किया जाएगा। इतना ही नहीं, अपटेड के जरिए स्मार्टफोन की डिस्प्ले में डबल टैब करने पर स्क्रीन वेक अप का ऑप्शन को भी शामिल किया गया है। जो यूजर्स के लिए काफी आसान और फायदेमंद साबित होगी।

इस अपडेट की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह अपडेट लॉन्चर के beta वर्जन के लिए लाया गया है। जिसके चलते इसका इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को Beta टेस्टर होना होगा। हालांकि कंपनी ने अभी ऐसी कोई भी ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं कि है जिससे पता लग सके यह अपडेट स्टेबल वर्जन के लिए कब रोल-आउट किया जाएगा।

इसके अलावा आपको बता दें कि मार्केट में पोको अपना दूसरा फोन भी लॉन्च करने वाली है। जिसका नाम POCO F2 होगा। इस फोन के लिए यूजर्स अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आप POCO F2 के लिंक पर क्लिक करके इस फोन की संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में जान सकते हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
In August, Shawmo launched Poco F1. Which is the first smartphone of the company's new sub-brand Poco. Poco F1 has been offered a lot of features. The most special feature of which is the Poco launcher. Poco launcher comes with a customizable app drawer. The company added an update to make Poco Launcher even better.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X