Xiaomi Redmi Note 5 में आया नया अपडेट, जानें कैसे करेंगे चेक

|

चीनी स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने भारत में अपने मार्केट को काफी अच्छे से फैला लिया है। शाओमी कंपनी के स्मार्टफोन मार्केट में काफी पसंद किए जा रहे हैं। शाओमी के सभी स्मार्टफोन में से Xiaomi Redmi Note 5 पिछले एक साल में काफी ज्यादा पसंद किया गया है। भारत के बहुत सारे लोग इस वक्त Xiaomi Redmi Note 5 यूज़ करते हैं। उन सभी यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है और ये ख़बर उनके काम की है।

Xiaomi Redmi Note 5 में आया नया अपडेट, जानें कैसे करेंगे चेक

Xiaomi Redmi Note 5 में नया अपडेट

Xiaomi Redmi Note 5 में कंपनी ने MIUI 10 स्टेबल अपडेट जारी किया है। MIUI India के ट्विटर अकाउंट से इस बात की जानकारी दी गई है वहीं दूसरी तरफ Xiaomi Redmi Note 5 के कई यूजर्स ने भी उनके हैंडसेट में ओटीए अपडेट मिलने का दावा किया है। कंपनी के इस अपडेट का बिल्ड नंबर 10.0.2.0 है। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो को मीयूआई 10 स्टेबल अपडेट मिलना शुरू हुआ था। वहीं गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही शाओमी ने अपने कई स्मार्टफोन में इस नए अपडेट को जारी किया था। जिसमें Xiaomi Mi 5, Mi Mix 2S, Mi 8 और Redmi Y2 जैसे स्मार्टफोन शामिल थे। जिसके बाद अब कंपनी ने Xiaomi Redmi Note 5 में इस अपडेट को जारी किया है।

यह भी पढ़ें:- Xiaomi Redmi Note 5 Pro का रेड वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानें और कीमत और फीचर्स

अपडेट को कैसे चेक करें

हालांकि इस अपडेट को फेज़ के आधार पर रिलीज किया जाएगा, लेकिन फिर भी अगर आप चाहें तो नीचे दिए दए स्टेप को फोलॉ करके अपडेट के बारे में जांच कर सकते हैं। इसके लिए आप पहले Setting में जाएं, इसके बाद आपको About Phone में जाना होगा। वहां जाने के बाद आप System Updates में जाएं। System Update में जाकर आप नए अपडेट के बारे में जांच कर सकते हैं।

Xiaomi Redmi Note 5 के खास फीचर्स

इस फोन की कीमत की बात करें तो इस के दो वेरिएंट इस साल फरवरी में लॉन्च किए थे। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है जिसकी कीमत 9,999 रुपए है। वहीं दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला है, जिसकी कीमत 11,999 रुपए है।

इस फोन के कुछ खास फीचर्स की बात करें तो रेडमी नोट 5 की डिस्प्ले 5.99 इंच फुल एचडी जिसका रेजोल्यूशन 10180x2160 और अास्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। रेडमी नोट 5 में फोटोग्राफी के लिए 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया है और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। शाओमी रेडमी नोट 5 क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर के साथ दिया गया है। रेडमी नोट 5 एंड्रॉयड ओरियो 8.1 ऑपरेटिॆग सिस्टम पर रन करता है। रेडमी नोट 5 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इन सबके अलावा इस फोन में इस रेंज के स्मार्टफोन की तरह सभी कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
In Xiaomi Redmi Note 5, the company has released MIUI 10 stabilized update. While this information has been provided by MIUI India's Twitter account, on the other hand, many users of Xiaomi Redmi Note 5 have claimed to have received OTA updates in their handsets. The build number of this update of the company is 10.0.2.0.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X