शाओमी का अगला पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 5,000 mAh बैटरी से होगा लैस

|

चीन की स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग कंपनी शाओमी को बजट सेगमेंट फोन बनाने के लिए जाना जाता है। खास तौर पर शाओमी की रेडमी ए सीरीज़ अपने किफायती हैंडसेट्स के लिए फेमस है। अब रेडमी ए सीरीज़ स्मार्टफोन्स की लिस्ट में एक नया बजट स्मार्टफोन जुड़ने वाला है। जिसकी खासियत इसकी बैटरी बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक इसमें 5000mAh बैटरी यूनिट मिल सकती है।

 
शाओमी का अगला पॉकेट फ्रेंडली स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, 5,000 mAh बैटरी से होगा लैस

शाओमी अपनी रेडमी ए सीरीज में Redmi 6A और Redmi 7A को लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी की योजना Redmi 7A को अपग्रेडेड वर्जन पेश करने की है। इस अपग्रेडेड वर्ज़न को Redmi 8A को नाम दिया जा सकता है। फोन के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई लीक्स सामने आए हैं।

 

आपको याद होगा कि Redmi 6A और Redmi 7A की शुरूआती कीमत 5,000 रुपये के आसपास है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सीरीज का अगला स्मार्टफोन भी बजट में होगा। हाल ही में M1908C3KE मॉडल नंबर के साथ एक रेडमी स्मार्टफोन को चीनी वेबसाइट TENAA पर लिस्ट किया गया था। रेंडर्स के मुताबिक इसे ही अगला अपग्रेडेड वर्जन यानि 8ए माना जा रहा है।

स्पेसिफिकेशन्स

चीनी वेबसाइट TENAA की लिस्टिंग के मुताबिक 8ए के डिस्प्ले में एक वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है। इसके बैक पैनल में एक कैमरा है। जिसका सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा। फ्रंट सेंसर 8 मेगापिक्सल लिस्ट किया गया है। फ्रंट और बैक रियर पैनल पर रेडमी की ब्रांडिंग की गई है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें:- भारत में कितने का मिलेगा नया आईफोन 11 ?यह भी पढ़ें:- भारत में कितने का मिलेगा नया आईफोन 11 ?

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक इसमें 6.2 इंच एचडी+ डिस्प्ले हो सकती है। साथ ही ये स्मार्टफोन 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा। फोन को तीन कॉन्फिगुरेशन में उतारा जाएगा जिनमें 2 जीबी रैम +16 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज शामिल होंगे।स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन की 5,000 एमएएच की बैटरी इसका प्लस पॉइंट है।

रेडमी 8ए एंड्रॉयड 9 पाई पर रन करेगा। इसमें टॉप पर शाओमी का कस्टम MIUI स्किन भी होगा। फिलहाल, फोन को लेकर कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। आधिकारिक घोषणा होने के बाद हम आपको अपडेट देते रहेंगे। आप gizbot hindi के साथ जुड़े रहें।

 
Best Mobiles in India

English summary
You will remember that the starting price of Redmi 6A and Redmi 7A is around Rs 5,000. From this, it can be guessed that the next smartphone of the series will also be in the budget. Recently a Redmi smartphone with M1908C3KE model number was listed on the Chinese website TENAA. According to the renders, it is being considered as the next upgraded version i.e. 8A.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X