WhatsApp पर अब सेकेंड्स में शेयर होंगी पिक्चर्स, कंपनी लाई शानदार फीचर

|

वॉट्सएप यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। कंपनी अपने एंड्रॉइड और आईफोन यूजर्स के लिए एक धांसू फीचर ला रही है, जिसमें पिक्चर्स शेयर करने में सिर्फ कुछ सेकेंड लगेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने यूजर्स के लिए Predicted Upload नाम का फीचर ला रही है। ये फीचर आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस पर चलेगा, जिसमें चैट करते वॉट्सएप अनुमान लगा लेगा कि यूजर पिक्चर शेयर कर सकता है और पिक्चर पहले सर्वर पर अपलोड कर दिया जाएगा, जिससे फोटो भेजने में नॉर्मल से कम समय लगेगा।

WhatsApp पर अब सेकेंड्स में शेयर होंगी पिक्चर्स, कंपनी लाई शानदार फीचर

व्हाट्सऐपबीटाइंफो की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर में जब यूजर पिक्चर्स सेलेक्ट करेगा, तभी ये पिक्चर्स सर्वर पर अपलोड हो जाएंगी। वॉट्सएप एआई के जरिए पहले यूजरही सर्वर पर पिक्चर अपलोड कर देगा। सर्वर पर अपलोड करने के बाद पिक्चर्स डन या ओके बटन को दबाते ही पिक्चर शेयर्स हो जाएंगे और इसमें नॉर्मल से कम टाइम लगेगा। बता दें कि यहां भी यूजर को शेयर करने से पहले पिक्चर्स को एडिट करने का ऑप्शन मिलेगा।

बता दें कि इस फीचर के आने के बाद पिक्चर्स शेयर करने में पहले से कम समय लगेगा। फिलहाल ये फीचर आईओएस ऐप के 2.18.61 स्टेबल वर्ज़न और वॉट्सएप एंड्रॉयड ऐप के स्टेबल वर्ज़न 2.18.156 के लिए सीमित तौर पर रिलीज किया जा रहा है।

बता दें कि वॉट्सएप पिछले कुछ समय में अपने यूजर्स के लिए कई सारे फीचर्स पेश कर चुका है। वॉट्सएप ने आईफोन यूजर्स के लिए नया फीचर पेश किया है। इस फीचर में यूजर्स ग्रुप ऑडियो कॉल कर सकेंगे। वॉट्सएप बीटा वर्जन 2.18.60 पर ये फीचर आ चुका है। सबसे पहले ग्रुप ऑडियो कॉलिंग फीचर WABetaInfo ने नोटिस किया था। फिलहाल ये फीचर सिर्फ चुनिंदा आईफोन यूजर्स के लिए पेश किया गया है।

ग्रुप ऑडियो कॉल फीचर सबसे पहले एंड्रॉइड बीटा ऐप पर पिछले साल नजर आया था। अब ये फोन सिर्फ आईफोन यूजर्स के लिए आया है और कंपनी जल्द ही इसे एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए पेश कर सकती है। एंड्रॉइड और आईफोन दोनों पर ही इस फीचर का फंक्शन और यूजर इंटरफेस लगभग एक जैसा ही होगा। हालांकि अभी तक इस फीचर में ये साफ नहीं हो सका है कि एक ग्रुप ऑडियो कॉल में कितने यूजर शामिल हो सकेंगे।

whatsapp Group Video Calling : किसे मिलेगा ये फीचर और कैसे करेंगे यूज़

tipster की रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर अभी सिर्फ चुनिंदा यूजर्स के लिए पेश किया गया है और कंपनी इसे जल्द ही सभी यूजर्स के लिए पेश करेगी। वॉट्सएप बीटा वर्जन 2.18.60 Request Account Info फीचर भी पेश किया गया है, जिसमें यूजर्स वॉट्सएप पर कलेक्ट की गई अपनी सभी पर्सनल इंफोर्मेशन को डाउनलोडकर सकेंगे।

 
Best Mobiles in India

English summary
This new WhatsApp feature will make photo-sharing faster.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X