हुवावे कंपनी को न्यूजीलैंड से मिला झटका, 5G तकनीक के इस्तेमाल पर रोक

|

चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवावे दुनिया भर में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि कंपनी को न्यूजीलैंड से बड़ा झटका मिला है। बता दें, न्यूजीलैंड ने सिक्योरिटी कंसर्न (सुरक्षा कारणों) की वजह से अपने यहां हुवावे के 5G इक्वीपमेंट के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। जिसके चलते कंपनी को काफी नुकसान पहुंचा है।

हुवावे कंपनी को न्यूजीलैंड से मिला झटका, 5G तकनीक के इस्तेमाल पर रोक

न्यूजीलैंड के इंटेलीजेंस एजेंसी ने 5जी इक्वीपमेंट को स्थापित करने और उनका इस्तेमाल करने को लेकर बताया कि इससे नेशनल सिक्योरिटी में ब्रिच हो सकती है। साथ ही साथ 5जी टेक्नोलॉजी राष्ट्रीय सुरक्षा में सेंध लगा सकती है। हुवावे न्यूजीलैंड में पिछले कुछ सालों से निवेश कर रही है। यह निवेश 4जी युग से किया जा रहा है, लेकिन 5जी टेक्नोलॉजी के कारण कंपनी को देश में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हुवावे के लिए दूसरा बड़ा झटका

ऐसा पहली बार नहीं है कि हुवावे को 5जी नेटवर्क के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है। इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया ने भी हुवावे के 5जी नेटवर्क डेवलप करने पर रोक लगा दी थी। उसी के साथ-साथ न्यूजीलैंड ने हुवावे कंपनी के 5जी इंक्वीपमेंट को देश के लिए सीरियस रिस्क बताकर रोक लगा दी है। इस बात में कोई दोराह नहीं है कि हुवावे इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम इक्वीपमेंट फर्म में से एक है।

न्यूजीलैंड ने रोक के चलते हुवावे के डॉमेस्टिक कंपनियों की 5जी नेटवर्क सप्लाई पर भी रोक लगा दी है। जिसके चलते कंपनी को ऑस्ट्रेलिया में रोक लगने के बाद एक और बड़ा झटका मिला है। बता दें, हुवावे कंपनी यूरोप के सभी बड़े मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर्स को नेटवर्क इक्वीपमेंट सप्लाई करती आ रही है। वहीं, कंपनी ब्रिटेन में वोडाफोन और बीटी को नेटवर्क इक्वीपमेंट सप्लाई करती है। देखना यह है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में रोक लगने के बाद कंपनी क्या कदम उठाती है।

 
Best Mobiles in India

English summary
The Chinese smartphone maker Huawei is performing well around the world. However, the company has received a big blow from New Zealand. Explain, New Zealand has banned the use of 5G equipment of hawaii due to security concerns (safety reasons). This has caused considerable damage to the company.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X