Nexzu Mobility: भारत में बनी एक शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लॉन्च, फुल चार्ज पर 100 KM का बैकअप

|

भारत की ई-मोबिलिटी कंपनी Nexzu Mobility ने एक मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक साइकिल लॉन्च की है। ये कंपनी का Roadlark मॉडल है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि इसे सिंगल चार्ज में 100 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। लॉन्ग रेंज रोडलार्क में कोल्ड रोल्ड स्टील फ्रेम दिया गया है। इसकी बैटरी को रिमूव किया जा सकता है साथ ही आप आसानी से बदल भी सकते हैं। वहीं, सिक्योरिटी पर्पज के लिए इसमें डुअल डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।

Nexzu Mobility: भारत में बनी एक शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल हुई लॉन्च, फुल चार्ज पर 100 KM का बैकअप

Nexzu Mobility ने लॉन्च की इलेक्ट्रिक साइकिल

मुंबई की ई-मोबिलिटी ब्रांड नेक्सज़ू ने ट्वीट कर अपने मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक साइकिल के लॉन्च की जानकारी दी। भारत में इसे 42,000 रुपए की कीमत के साथ उतारा गया है। आप इसे ऑफलाइन मार्केट के साथ साथ कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी ऑर्डर कर सकते हैं।

रोडलार्क की खासियतें

इस सुपर लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल में 250W 36V की BLDC मोटर का इस्तेमाल किया गया है। जिसकी वजह से साइकिल 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक पहुंचती है। नई रोडलार्क में पैडल मोड पर 100 किमी की राइडिंग रेंज और थ्रॉटल मोड की 75 किमी की रेंज का दावा किया गया है। साथ ही कहा गया है कि ये ई-बाइक काफी सुरक्षित और आरामदायक है।

रिमूवेबल बैटरी

अच्छी बात ये है कि इस ई-साइकिल की बैटरी रिमूवेबल है। बैटरी को आप आसानी से अपने घर के किसी सॉकेट में चार्ज कर सकते हैं। इसमें कंपनी ने एक 8.7Ah लाइटवेट रिमूवेबल बैटरी और 5.2Ah इन फ्रेम बैटरी का इस्तेमाल किया है। सिक्योरिटी के लिहाज से साइकिल में डुअल वेंटिलेटिड डिस्क ब्रेक हैं, जिसकी बदौलत तेज़ रफ्तार को कम किया जा सकता है। बता दें कि साइकिल का फ्रेम कोल्ड रोल्ड स्टील फ्रेम से बना है। इसमें 26 इंच के कॉटन ट्यूब टायर मिलते हैं।

The new Roadlark electric cycle को लेकर नेक्सज़ू मोबिलिटी के सीओओ राहुल शौनक ने कहा कि नई रोडलार्क को लॉन्च करने के लिए हम लोग काफी उत्साहित हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हल्की स्वैपेबल बैटरी और 100 किमी राइडिंग रेंज के साथ ये साइकिल लोगों को ज़रूर पसंद आएगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
India's e-mobility company Nexzu Mobility has launched a Made in India electric bicycle. This is the company's Roadlark model, which has been claimed that it can run up to 100 km in a single charge. The Long Range Roadlark features a cold rolled steel frame.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X