निकॉन ने बनाई ऐसी डिवाइस जिससे कुत्‍ता भी बना फोटोग्राफर

|

किसी के भी हाथ में कैमरा पकड़ा दीजिए वो आपको फोटोग्राफी करके दिखा देगा मगर, फोटोग्राफी का मतलब सिर्फ कैमर की बटन को क्‍लिक करने भर से नहीं है बल्‍कि इसमें उससे भी अधिक सोंच और रुची की जरूरत होती है जो किसी में भी हो सकती है।

 

पढ़ें: कैसे वापस लाएं डिलीट वाट्स एप मैसेज ?

 
निकॉन ने बनाई ऐसी डिवाइस जिससे कुत्‍ता भी बना फोटोग्राफर

ये तो थी एक ऐसी बात जो फोटोग्राफी करने वाला हर इंसान आपको बता देगा वैसे आजकल हर कोई फोटोग्राफ करना हुआ है यहां तक कुत्‍ते भी फोटोग्राफी कर रहे हैं, सच में ये मजाक नहीं है, निकॉन ने हाल ही में दुनिया की पहली हार्टफोटोग्राफी श्रंखला पेश की है जिसमें ली गई तस्‍वीरें एक कुत्‍ते ने ली हैं।

पढ़ें: कैसे इंस्‍टॉल करें एंड्रायड का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन

निकॉन ने बनाई ऐसी डिवाइस जिससे कुत्‍ता भी बना फोटोग्राफर

निकॉन ने इसके लिए एक ऐसी डिवाइस बनाई है जिसमें हार्टसेंसर लगा हुआ है जो दिल की धड़कानों को ट्रैक करता रहता है इसी सेंसर की मदद से फोटो क्‍लिक होती हैं।

पढ़ें: कैसे इंस्‍टॉल करें एंड्रायड का सबसे लेटेस्‍ट वर्जन

निकॉन ने बनाई ऐसी डिवाइस जिससे कुत्‍ता भी बना फोटोग्राफर

कैसे काम करती है ये तकनीक

1. सबसे पहले बेल्‍ट में लगी डिवाइस हार्टबीट को डिटेक्‍ट करती है।
2. हार्टबीट से जुड़ा डेटा कैमरा तक पहुंचता है।
3. ब्‍लूटूथ की मदद से सिगनल ट्रांसमिटेड होता है ।
4. डिवाइस में लगा प्रो ट्रिंकेट माइक्रोकंट्रोलर हार्टबीट बढ़ने पर सर्वो को सिगनल भेजता है।
5. इसमें लगा सर्वो आर्म बटन पर जोर लगाता है जिससे फोटो क्‍लिक हो जाती है।

Best Mobiles in India

English summary
Nikon recently introduced what it's calling the world's first canine photographer in a project called Heartography . That's right; dogs can now take pictures.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X