Nokia 1 भारत में लॉन्च, 3299 रुपए में खरीदने का मौका

|

HMD ग्लोबल ने भारत में अपना Nokia 1 एंड्रॉइड गो एडिशन हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। याद हो कि कंपनी ने सबसे पहले इस हैंडसेट को नोकिया के फैन्स के बीच फरवरी में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस इवेंट में पेश किया था।

 

कंपनी ने इस फोन को स्टार्टिंग रेंज प्राइस वाले हैंडसेट की कैटेगिरी में पेश किया है। इस फोन की कीमत भारत में 5,499 रुपए है।

 

बता दें कि इस फोन पर रिलायंस जियो 2200 रुपए कैशबैक दे रही है, जिसके बाद इसकी कीमत सिर्फ 3299 रुपए रह जाएगी। आइए जानते हैं इसके बारे में।

Nokia 1 भारत में लॉन्च, 3299 रुपए में खरीदने का मौका

Nokia 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि नोकिया 1 स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो (गो एडिशन) के साथ पेश किया गया है। गो एडिशन गूगल का ओपरेटिंग सिस्टम है, जो लाइट फीचर वाले स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया है। इसमें 4.5 इंच एफडब्ल्यू वीजीए आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो 480x854 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया 1 फोन में 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस रियर कैमरा दिया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये भी फिक्स्ड फोकस 2 मेगापिक्सल का कैमरा है।

नोकिया के इस एंड्रॉइड गो एडिशन हैंडसेट में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम चिपसेट दिया है। रैम की बात करें, तो ये 1 जीबी की है और इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी का है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

पावर बैकअप के लिए नोकिया 1 में 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 9 घंटे तक की टॉक टाइम और 15 दिन तक की स्टैंडबाय टाइम देती है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।

बता दें कि मार्केट में इस समय सभी स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर आ रहा है, लेकिन नोकिया के इस फोन में वो फीचर नहीं है। हालांकि इस फोन की कीमत को देखते हुए फोन में प्रोपर फीचर दिए गए हैं।

Nokia 1 भारत में लॉन्च, 3299 रुपए में खरीदने का मौका

Nokia 1 पर ऑफर्स-

नोकिया 1 एंड्रॉइड गो एडिशन स्मार्टफोन की भारत में कीमत 5,499 रुपए है। हालांकि नोकिया ने इस फोन के लिए टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के तहर जियो नोकिया 1 हैंडसेट पर 2200 रुपए इंस्टेंट कैशबैक दे रही है। इस कैशबैक के बाद इस फोन की कीमत 3,299 रुपए रह जाएगी। जियो इस फोन को खरीदने पर यूजर्स को 60 जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है।

Nokia 1 की उपलब्धता-

अगर आप नोकिया 1 एंड्रॉइड गो एडिशन स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो बता दें कि इसकी बिक्री अप्रैल महीने के पहले वीक से शुरू हो जाएगी। इंडिया में इस फोन को डार्क ब्लू और वार्म रेड कलर्स में खरीदा जा सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
HMD Global has launched Nokia 1 Android Oreo (Go Edition) smartphone in India for Rs 5,499. Along with JioFootball cashback offer of rs 2,200 the Nokia 1 comes down to a price of Rs 3,299.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X