Nokia स्मार्टफोन को सिर्फ 3,299 रुपए में खरीदने का मौका

|

एचएमडी ग्लोबल ने 27 मार्च को भारत में नोकिया 1 एंड्रॉइड ऑरियो गो एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन को एंट्री लेवल स्मार्टफोन कैटेगिरी में पेश किया है। एचएमडी ग्लोबल ने इस ने एंड्रॉइड गो प्रोग्राम के लिए गूगल के साथ पार्टनरशिप की है।

इस साझेदारी के तहत कंपनी ने अपने इस किफायती स्मार्टफोन को एंड्रॉइड ऑरियो गो ओपरेटिंग सिस्टम (ओएस लाइट वर्जन) पर पेश किया है। नोकिया 1 को भारत में 5,499 रुपए में पेश किया गया है और इसकी बिक्री 28 मार्च से शुरू हो चुकी है।

Nokia स्मार्टफोन को सिर्फ 3,299 रुपए में खरीदने का मौका

बता दें कि एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 1 एंड्रॉइड गो एडिशन स्मार्टफोन के लिए टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो के साथ भी हाथ मिलाया है। इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को जियो 2200 रुपए कैशबैक पेश कर रही है। इसके बाद इस फोन की कीमत सिर्फ 3,299 रुपए रह जाएगी। इस ऑफर का फायदा यूजर्स 31 मई 2022 तक ले सकते हैं।

कैसे मिलेगा 2200 रुपए कैशबैक-

Nokia स्मार्टफोन को सिर्फ 3,299 रुपए में खरीदने का मौका

इस कैशबैक को प्राप्त करने के लिए यूजर्स को 198 रुपए या 299 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। 198 रुपए या 299 रुपए पहले रिचार्ज के बाद यूजर्स को 50 रुपए के 44 वाउचर मिलेंगे, जो MyJio ऐप्लिकेशन पर क्रेडिट किए जाएंगे। यूजर्स प्रत्येक रिचार्ज पर 50 रुपए के वाउचर का फायदा ले सकेंगे हालांकि इस रिचार्ज वाउचर का फायदा लेने के लिए यूजर्स को सिर्फ MyJio ऐप से ही रिचार्ज कराना होगा। अगर यूजर्स 31 मई 2022 से पहले रिचार्ज वाउचर का इस्तेमाल नहीं करते हैं, तो ये अपने आप लेप्स हो जाएंगे। इसके अलावा जियो इस फोन को खरीदने पर यूजर्स को 60 जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है।

Nokia 1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

Nokia स्मार्टफोन को सिर्फ 3,299 रुपए में खरीदने का मौका

जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि नोकिया 1 स्मार्टफोन एंड्रॉइड ओरियो (गो एडिशन) के साथ पेश किया गया है। गो एडिशन गूगल का ओपरेटिंग सिस्टम है, जो लाइट फीचर वाले स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया है। इसमें 4.5 इंच एफडब्ल्यू वीजीए आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जो 480x854 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए नोकिया 1 फोन में 5 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस रियर कैमरा दिया है, जो एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये भी फिक्स्ड फोकस 2 मेगापिक्सल का कैमरा है। नोकिया के इस एंड्रॉइड गो एडिशन हैंडसेट में 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737एम चिपसेट दिया है।

रैम की बात करें, तो ये 1 जीबी की है और इंटरनल स्टोरेज 8 जीबी का है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए नोकिया 1 में 2150 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 9 घंटे तक की टॉक टाइम और 15 दिन तक की स्टैंडबाय टाइम देती है।

कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें, तो इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं।

बता दें कि मार्केट में इस समय सभी स्मार्टफोन में फिंगर प्रिंट सेंसर आ रहा है, लेकिन नोकिया के इस फोन में वो फीचर नहीं है। हालांकि इस फोन की कीमत को देखते हुए फोन में प्रोपर फीचर दिए गए हैं।

 
Best Mobiles in India

English summary
Reliance Jio offering rs 2200 cashback on Nokia 1 Android Oreo Go Edition and the Effective Price Becomes Rs 3,299 After this Cashback.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X