भारत में शुरू नोकिया फोन का सिलसिला, जल्द आएंगे नोकिया 6 और अन्य फोन

नोकिया 150 ड्यूल सिम फीचर फोन अब भारत में

By Agrahi
|

नोकिया ब्रांड ने एचएमडी ग्लोबल के साथ अपना पहला फीचर फोन नोकिया 150 और नोकिया 150 ड्यूल सिम पिछले साल दिसंबर में पेश किया था। कंपनी ने उस समय यह साफ़ किया था कि यह फोन साल 2017 के पहले क्वार्टर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। किए वादे के अनुसार अब नोकिया 150 ड्यूल सिम भारत में अमेज़न इंडिया और फ्लिप्कार्ट के जरिए सेल के लिए उपलब्ध है।

एक महीने और बढ़ सकती है जियो के सब्सक्रिप्शन की डेडलाइनएक महीने और बढ़ सकती है जियो के सब्सक्रिप्शन की डेडलाइन

भारत में शुरू नोकिया फोन का सिलसिला, जल्द आएंगे नोकिया 6 और अन्य फोन

भारत में लोगों को नोकिया के स्मार्टफोन से लेकर हाल ही में लॉन्च हुए फीचर का भी इंतजार है। ऐसे में कंपनी ने अपना पिछले साल पेश किए फीचर फोन नोकिया ड्यूल की भारत में सेल शुरू कर दी है। अब लगता है नोकिया के अन्य फोन भी भारत में जल्द ही देखे जा सकेंगे।

अब फोन पर फोन नंबर भी करना होगा आधार से लिंक, वरना हो जाएगा बंद!अब फोन पर फोन नंबर भी करना होगा आधार से लिंक, वरना हो जाएगा बंद!

भारत में शुरू नोकिया फोन का सिलसिला, जल्द आएंगे नोकिया 6 और अन्य फोन

नोकिया के फीचर फोन 150 ड्यूल सिम में 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले दिया गया है। इस फीचर फोन में पॉलीकार्बोनेट शेल दिया गया है। जो कि आपको ब्लैक और वाइट दो रंगों में मिलता है। साथ ही यह फोन नोकिया सीरीज़ 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
नोकिया 150 ड्यूल सिम में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया है, जिससे इसकी इंटरनल मैमोरी को 32जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 1020 mAh बैटरी है, जो कि 22 घंटों की बैटरी लाइफ देती है। कंपनी के अनुसार यह 25 दिनों का स्टैंडबाय टाइम देगी।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 150 Dual sim is now available at rs 2,050 in India. Read more in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X