HMD का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा Nokia 2

By Agrahi
|

HMD ग्लोबल ने अगस्त में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है, अब कंपनी इस फोन को ग्लोबल मार्केट में पेश करने प्लानिंग में है। इसके अलावा कंपनी का एक और फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 9 भी काफी समय से खबरों में है, कुछ रिपोर्ट्स में नोकिया 9 के भी जल्द लॉन्च होने की बात की जा रही है। अब लगता है कि कंपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ ही एंट्री लेवल स्मार्टफोन पर भी ध्यान देना चाहती है।

 

Xiaomi Mi A1 की जल्द होगी ग्लोबल लॉन्च, अगली सेल 19 सितंबर कोXiaomi Mi A1 की जल्द होगी ग्लोबल लॉन्च, अगली सेल 19 सितंबर को

HMD का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा Nokia 2

Xiaomi और Motorola के बाद, HTC एंड्रायड वन स्मार्टफोन HTC U11 लाइफ लॉन्च करेगीXiaomi और Motorola के बाद, HTC एंड्रायड वन स्मार्टफोन HTC U11 लाइफ लॉन्च करेगी

नोकिया 8 के लॉन्च के बाद कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया 2 भी काफी चाचाओं में है। हाल ही में इस डिवाइस को FCC डाटाबेस पर स्पोर्ट किया गया है। वहीं इसकी कुछ फोटोज यूएस की वेबसाइट पर देखी गई हैं। इसके अलावा कंपनी की ओर से भी इस नए स्मार्टफोन के दो मॉडल में आने की बात की ओर इशारा किया गया है। यह फोन TA-1023 और TA-1035 LTE बैंड 5 के साथ आएंगे।

 
HMD का नया एंट्री लेवल स्मार्टफोन होगा Nokia 2

नोकिया 2 से जुड़ी रीसेंट रिपोर्ट में सामने आया है कि यह फोन 4000mAh की बैटरी के साथ आएगा। जो कि एंट्री लेवल स्मार्टफोन को ध्यान में रखते हुए काफी है, यह फोन को लम्बी लाइफ दे सकती है। इस फोन की स्क्रीन 5 इंच की होगी और इसमें क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया जा सकता है। साथ ही यह फोन स्टॉक एंड्रायड नॉगट पर काम करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 2 to arrive with a juicy 4000mAh battery. Read more detail in Hindi.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X