अमेज़न पर 7,999 रुपए में लिस्ट हुआ Nokia का लेटेस्ट स्मार्टफोन

By Agrahi
|

HMD ग्लोबल ने हाल ही में अपने एंट्री लेवल स्मार्टफोन नोकिया 2 की सेल की घोषणा करते हुए फोन की कीमत का भी एलान किया था। कहा जा रहा है था कि फोन को ऑफलाइन स्टोर्स पर 6,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। अब फोन की एक नई कीमत सामने आ रही है, इसमें फोन अमेज़न इंडिया पर लिस्ट किया गया है और फोन की कीमत 7,999 रुपए दी गई है।

इससे पहले कंपनी के लॉन्च हुए स्मार्टफोन नोकिया 5 और नोकिया 3 भी शुरुआत में ऑफलाइन स्टोर पर भी उपलब्ध काराए गए थे, जबकि कुछ समय बाद फोन की सेल ऑनलाइन शुरू हो गई थी।

OnePlus 5T vs iPhone X : स्पीड टेस्ट में हो गया फोन का बुरा हालOnePlus 5T vs iPhone X : स्पीड टेस्ट में हो गया फोन का बुरा हाल

अमेज़न पर 7,999 रुपए में लिस्ट हुआ Nokia का लेटेस्ट स्मार्टफोन

नोकिया 2 को HMD ग्लोबल का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है। नोकिया 2 को प्रीमियम डिजाइन के साथ लॉन्च किया है। फोन में 5 इंच का LTPS HD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 720x1280 है। कंपनी ने इस फोन को तीन कलर वेरिएंट कॉपर ब्लैक, Pewter ब्लैक और Pewter वाइट में पेश किया है।

एचएमडी ग्लोबल ने इस फोन को बैटरी सैंट्रिक फोन की कैटेगिरी में पेश किया है और इसमें 4100 एमएएच की बैटरी दी गई है। वहीं, अगर कैमरे की बात करें, तो फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।

नोकिया 2 हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट है। यह स्नैपड्रैगन 210 का अपग्रेड वर्जन है। इसकी क्लॉक स्पीड 1.3 गीगाहर्ट्ज है। नोकिया 2 में क्वाड-कोर प्रोसेसर के अलावा एड्रेनो 304 जीपीयू दिया गया है। नोकिया का जो वैरिएंट अमेज़न पर उपलब्ध है वो 1 GB की रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ है। नोकिया 2 एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम नूगा 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 2 is listed on Amazon at Rs.7999. This phone is an entry level phone and comes with 4100mAh battery. company says it can give 2 days backup.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X