नोकिया ने लॉन्च लिए Nokia 215 4G और Nokia 225 4G फीचर फोन, जानिए सारी डिटेल्स

|

Nokia 215 4G और Nokia 225 4G को नोकिया कंपनी ने चीन में लॉन्च कर दिया है। ये दोनों नोकिया कंपनी के फीचर फोन है। आपको बता दें कि पिछले साल नोकिया कंपनी ने Nokia 220 4G लॉन्च किया था। ये फोन उसी फोन का अपग्रेड वर्ज़न है। आइए हम इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

नोकिया ने लॉन्च लिए Nokia 215 4G और Nokia 225 4G फीचर फोन, जानिए सारी डिटेल्स

Nokia 215 4G की कीमत CNY 289 यानि करीब 3,140 रुपए है। इस फोन का प्री-ऑर्डर भी शुरू हो चुका है। इस फोन को दो कलर ऑप्शन में पेश किया जा रहा है। इसका पहला कलर टकाइज का है और दूसरा ब्लैक कलर का है। इसके अलावा Nokia 225 4G के बारे में फिलहाल कंपनी ने जानकारी नहीं दी है लेकिन इस फोन को 16 अक्टूबर से 25 अक्टूबर के बीच प्री-ऑर्डर के लिए पेश किया जाएगा।

इस फोन को कंपनी क्लासिक ब्लू, ब्लैक और मैटालिक गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है। बता दें कि नोकिया 225 4जी फोन को Amazon UK पर लिस्ट किया गया है। इसे 30 अक्टूबर को भारतीय करंसी के मुताबिक लगभग 4,290 में बेचा जाएगा। हालांकि, इंडियन मार्केट में फोन कब दस्तक देगा, इसको लेकर कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

Nokia 215 4G, Nokia 225 4G स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया 215 4जी और नोकिया 225 4जी दोनों की ही डिस्प्ले 2.4 इंच की है। ये एक एलसीडी डिस्प्ले होगी जिसके बेजल्स थिक हैं। दोनों फीचर फोन्स में डुअल-सिम (नैनो 3.5 mm) के लिए स्लॉट दिया गया है। इसमें ऑडियो जैक, वायरलेस एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर और फ्लैशलाइट दिया गया है। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए 4G TD-LTE VoLTE ब्लूटूथ सपोर्ट और चार्जिंग के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।

फोन फिज़िकल टी9 कीबोर्ड से लैस है। इसी स्टोरेज को 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। दिलचस्प बात है कि पुराने नोकिया फोन्स की याद को ताजा करने के लिए इसमें क्लास स्नेक गेम भी दिया गया है। इन समानताओं के अलावा दोनों फोन्स में ऑप्टिकल्स का अंतर है। नोकिया 225 4जी फोन में VGA स्नैपर मौजूद है तो नोकिया 215 4जी किसी प्रकार के कैमरे के साथ नहीं आता।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia company has launched Nokia 215 4G and Nokia 225 4G in China. These two are Nokia's feature phones. Let us tell you that last year Nokia company launched Nokia 220 4G. This phone is an upgrade version of the same phone. Let us tell you about the price and features of this phone.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X