वाईफाई और 4G वोल्ट सपोर्ट के साथ आ गया Nokia 3310 4G, जानें फीचर्स और कीमत

|

HMD ग्लोबल ने अपनी घरेलू मार्केट चीन में अपना लेटेस्ट नोकिया 3310 4जी स्मार्टफोन पेश कर दिया है। कंपनी ने चीनी यूजर्स के लिए इस फोन को आधिकारिक तौर पर पेश कर किया है, जो चीनी मोबाइल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

बता दें कि नोकिया 3310 4जी, पिछले साल लॉन्च हुए नोकिया 3310(2017) का अपग्रेड 4जी वर्जन है। वाईफाई और वाईफाई हॉटस्पॉट फीचर्स के साथ आने वाला ये हैंडसेट YunOS पर चलता है। नोकिया के फैन्स को लंबे समय से नोकिया 3310 4जी का इंतजार था। आइए जानते हैं इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन डिजाइन और कीमत के बारे में।

वाईफाई और 4G वोल्ट के साथ आ गया Nokia 3310

डिजाइन-

डिजाइन-

नोकिया 3310 काफी हद तक ओरिजनल नोकिया 3310 (2017) जैसा नजर आता है। पिछले हैंडसेट की तरह नोकिया 3310 4जी भी डार्क ब्लैक और फ्रेश ब्लू जैसे कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। उम्मीद की जा रही है कि इस अपग्रेड वर्जन को कंपनी कुछ नए कलर्स में भी पेश कर सकती है। नोकिया 3310 4जी 117 x 52.4 x 13.35 मिमी साइज में है और इसका वजन 88.1 ग्राम है। अगर पिछले साल के मॉडल से इसकी तुलना की जाए, तो नोकिया 3310 4जी साइज में थोड़ा लंबा और मोटा होगा।

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-
 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन-

नोकिया 3310 4G सिंगल माइक्रो सिम कार्ड के साथ आता है, जिसमें 2.4 इंच की डिसप्ले दी गई है। इसकी डिसप्ले 320 x 240 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। इस फोन में पोलराइजिंग फिल्म दी गई है, जिसकी मदद से यूजर्स डायरेक्ट सन लाइट में भी आसानी से फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इंटरनल स्टोरेज के आधार पर कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट 256 MB और 512 MB में पेश किया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। नोकिया 3310 4जी में फोटोग्राफी के लिए 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है।

पावर बैकअप के लिए इस फोन में 1,200mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की बैटरी 4G वोल्ट पर 5 घंटो का टॉक टाइम और 12 दिन का स्टेंडबाय टाइम देती है।

Nokia 6 Smartphone Price, Feature and Availability - GIZBOT Hindi
कनेक्टिविटी-

कनेक्टिविटी-

नोकिया 3310 4G में कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G वोल्ट सपोर्ट, वाईफाई 802.11 b/g/n, माइक्रोयूएसबी, ब्लूटूथ 4.0 और 3.5mm का हैडफोन जैक दिया गया है। इसके अलावा ये फोन वाईफाई हॉटस्पॉट क्षमता के साथ आता है। इस फोन को फीचर फोन को पोर्टेबल हॉटस्पॉड डिवाइस बनाकर अन्य डिवाइस को कनेक्ट कर इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये टेलीकॉम कंपनी बंद कर रही है फ्री कॉलिंग सर्विस, यूजर्स को लगेगा झटकाये टेलीकॉम कंपनी बंद कर रही है फ्री कॉलिंग सर्विस, यूजर्स को लगेगा झटका

कीमत और उपलब्धता-

कीमत और उपलब्धता-

नोकिया 3310 4G नोकिया की आधिकारिक वेबसाइट (चाइनीज एडिशन) पर लिस्ट किया जा चुका है। घरेलू मार्केट में ये फोन चीनी मोबाइल स्टोर्स के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल इस फोन की कीमत के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद की जा रही है कि HMD ग्लोबल इस फोन का ग्लोबल एडिशन अगले महीने शुरू हो रहे वर्ल्ड मोबाइल कॉन्ग्रेस (MWC) 2018 में पेश कर सकता है।

 
Best Mobiles in India

English summary
HMD global ne Nokia 3310 4G Officially Unveiled kar diya hai. ye phone 4G VoLTE aur Wi-Fi hotspot feature ke sath pesh kiya gaya hai.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X