कौन है बेहतर सैमसंग गैलेक्‍सी एस 4 या फिर 13 साल पुराना नोकिया 3310

|

13 साल पहले नोकिया के 3310 ने पूरी दुनियां के लोगों को अपने फीचरों की वजह से हैरान कर दिया था, फिर वो चाहे फोन की मजबूती हो या फिर फीचर लेकिन आज के जमाने के फोन नोकिया 3310 से बिल्‍कुल अलग हैं फिर भी हम आपको नोकिया 3310 के बारे में कुछ ऐसे फीचर बताएंगे जो गैलेक्‍सी एस 4 के मुकाबले इसे बेहतर फोन बनाते हैं। तो आइए जानते हैं उन फीचरों के बारे में,

 

रिंगटोन कंपोजर
नोकिया 3310 में अगर आपको ध्‍यान हो तो अपना एक रिंगटोन कंपोजर दिया गया था जिसमें आप अपनी मनपसंद रिंगटोन बना सकते थे। क्‍या गैलेक्‍सी एस 4 में ऐसा कुछ है नहीं है।

Ringtone composer

Ringtone composer

नोकिया 3310 में अगर आपको ध्‍यान हो तो अपना एक रिंगटोन कंपोजर दिया गया था जिसमें आप अपनी मनपसंद रिंगटोन बना सकते थे। क्‍या गैलेक्‍सी एस 4 में ऐसा कुछ है नहीं है।

Pre-installed games

Pre-installed games

नोकिया 3310 में स्‍पेस इंपेक्‍ट, बॉटूमी और पेयर 2 गेम पहले से इंस्‍टॉल थे इसके अलावा स्‍नेक सेकेंड भी नोकिया 3310 का पॉपुलर गेम है। लेकिन गैलेक्‍सी एस 4 में ढेरों गेम सपोर्ट करते हैं लेकिन एक भी गेम प्री इंस्‍टॉल नहीं है।

Faster emergency calls
 

Faster emergency calls

नोकिया 3310 में 911, 112 में से किसी से भी इमरजेंसी कॉल की जा सकती है इसमें लिए फोन में 4 बटन दी गई थीं लेकिन गैलेक्‍सी एस 4 में आपको इमरजेंसी नंबर डायल करने के लिए पहले फोन एप्‍लीकेशन ओपेन करनी पड़ेगी जिसमें करीब 10 सेकेंड वक्‍त लग सकता है इन 10 सेकेंड में कुछ भी हो सकता है।

Not attracting thieves

Not attracting thieves

नोकिया 3310 को आप कहीं भी ले जाईए कोई दिक्‍कत नहीं लेकिन गैलेक्‍सी एस 4 पर हर किसी भी नजर रहती है जो मोबाइल चोरों की लिस्‍ट में भी हमेशा शामिल रहता है।

प्री इंस्‍टॉल गेम्‍स
नोकिया 3310 में स्‍पेस इंपेक्‍ट, बॉटूमी और पेयर 2 गेम पहले से इंस्‍टॉल थे इसके अलावा स्‍नेक सेकेंड भी नोकिया 3310 का पॉपुलर गेम है। लेकिन गैलेक्‍सी एस 4 में ढेरों गेम सपोर्ट करते हैं लेकिन एक भी गेम प्री इंस्‍टॉल नहीं है।

इमरजेंसी कॉल
नोकिया 3310 में 911, 112 में से किसी से भी इमरजेंसी कॉल की जा सकती है इसमें लिए फोन में 4 बटन दी गई थीं लेकिन गैलेक्‍सी एस 4 में आपको इमरजेंसी नंबर डायल करने के लिए पहले फोन एप्‍लीकेशन ओपेन करनी पड़ेगी जिसमें करीब 10 सेकेंड वक्‍त लग सकता है इन 10 सेकेंड में कुछ भी हो सकता है।

चोरों को ज्‍यादा पसंद नहीं ये फोन
नोकिया 3310 को आप कहीं भी ले जाईए कोई दिक्‍कत नहीं लेकिन गैलेक्‍सी एस 4 पर हर किसी भी नजर रहती है जो मोबाइल चोरों की लिस्‍ट में भी हमेशाशामिल रहता है।

 
Best Mobiles in India

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X