Nokia 5.1, Nokia 3.1 और Nokia 2.1 लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

|

एचएमडी ग्लोबल ने आखिरकार अपने Nokia स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। मंगलवार को कंपनी ने ग्लोबली अपने तीन नए स्मार्टफोन Nokia 5.1, Nokia 3.1 और Nokia 2.1 से पर्दा उठा दिया है। कंपनी ने इन तीनों स्मार्टफोन को एंट्री लेवल और मिड रेंज कैटेगिरी में पेश किया है। इन तीनों स्मार्टफोन में से दो एंड्रॉइड वन फोन हैं, वहीं एक फोन एंड्रॉइड ऑरियो गो एडिशन स्मार्टफो है।

कंपनी ने ऐलान किया है कि एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन दो साल के लिए सॉफ्टवेयर अपडेटर और तीन साल के लिए सिक्योरिटी पैच के साथ आएगा। आइए जानते हैं कंपनी के तीन बजट फ्रैंडली स्मार्टफोन नोकिया 2.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 5.1 के बारे में।

Nokia 5.1, Nokia 3.1 और Nokia 2.1 लॉन्च, जानें कीमत व फीचर्स

Nokia 2.1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Nokia 2.1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Nokia 2.1 एंड्रॉइड ऑरियो गो एडिशन के साथ पेश किया गया है। कीमत की बात करें, तो नोकिया 2.1 ग्लोबली 115 डॉलर यानी करीब 7,600 रुपए में लॉन्च किया गया है। इस फोन में 5.5 इंच की डिसप्ले दी है, जो 16:9 ऑस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। ये 720 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आती है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में फ्रंट फेसिंग स्टीरियो स्पीकर्स दिए हैं। ये स्मार्टफोन स्नैपड्रेगन 425 प्रोसेसर के साथ आता है। कंपनी ने इस फोन में 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। फोन के इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

हालांकि नोकिया 2.1 फोन का सबसे खास फीचर कहा जा सकता है इस फोन की बैटरी जो 4000 mAh की है। कंपनी का दावा है कि ये फोन दो दिनों की बैटरी लाइफ के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो ऑटोफोकस और 5 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ आता है। ये फोन जुलाई महीने में ग्लोबली उपलब्ध होगा और जुलाई में ही ये फोन भारत में डेब्यू कर सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को ब्लू कॉपर, ब्लू सिल्वर और ग्रे सिल्वर कलर वेरिएंट में पेश किया है।

Nokia 3.1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Nokia 3.1 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

नोकिया 3 एचएमडी ग्लोबल के पॉपुलर स्मार्टफोन में से एक रहा है। ये फोन अगले महीने जून में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। इस फोन को ग्लोबली 159 डॉलर यानी करीब 10,500 रुपए में पेश किया है।

अब कंपनी ने इस फोन के अपग्रेड वर्जन Nokia 3.1 को 5.2 इंच की आईपीएस डिस्प्ले के साथ पेश किया है। इसका पिक्सल रिजॉल्यूशन 720 है और इसकी स्क्रीन का ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है।

डिजाइन की बात करें, तो नोकिया के इस स्मार्टफोन में मैटल बैजल और पॉलिकॉर्बोनेट बैक पैनल दिया है। ये फोन अल्ट्रा कॉम्पेक्ट डिजाइन के साथ आता है, जो इस प्राइस कैटेगिरी में फोन को बेस्ट ऑप्शन बनाता है। कंपनी ने इस फोन को ब्लू कॉपर, ब्लैक क्रोम और वाइट आइरन कलर वेरिएंट में पेश किया है।

नोकिया के इस फोन में MediaTek 6750 चिपसेट दिया है। कंपनी ने इस फोन को रैम और स्टोरेज के आधार पर दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें 2GB रैम के साथ 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया है। फोन के रियर कैमरा की बात करें, तो ये 13 मेगापिक्सल का है। फोन का फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है।

Amazon Echo Spot first look - GIZBOT HINDI
Nokia 5.1 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Nokia 5.1 फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

नोकिया 5.1 स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिसप्ले दिया है, जो 1080 x2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 18:9 है। नोकिया के तीनों स्मार्टफोन में कंपनी ने इस फोन को प्रीमियम फीचर के साथ लॉन्च किया है। इस फोन का डिस्पले 2.5D गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ आता है।

डिजाइन की बात करें, तो ये फोन प्रीमियम फील देता है। कंपनी ने इस फोन को 6000 सीरिज anodized एल्यूमिनियम बॉडी के साथ तैयार किया है। इस फोन में फिंगर प्रिंट सेंसर दिया है, जो फोन के बैक पैनल पर मौजूद है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो फेस डिटेक्शन AF और डुअल टोन फ्लैश के साथ आता है। फ्रंट कैमरा की बात करें, तो ये 8 मेगापिक्सल का है, जो 84.6° लेंस के साथ आता है।

पावर बैकअप के लिए कंपनी ने नोकिया 5.1 स्मार्टफोन में 2970 mAh की बैटरी दी है। ये स्मार्टफोन 3.5 mm के ऑडियो जैक के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी ने इस फोन में एफएम रेडियो, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए हैं। ग्लोबल मार्केट में कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है, जिसमें इसके 2 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 14,400 रुपए और 3 GB रैम व 32 GB स्टोरेज की कीमत 14,400 रुपए होगी। ये फोन ग्लोबली जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कंपनी ने इस फोन को ब्लू और ब्लैक कलर वेरिएंट में पेश किया है।

 
Best Mobiles in India

English summary
Nokia 5.1 Nokia 3.1 and 2.1 launched globally know the and availability.

बेस्‍ट फोन

तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X